•   Tuesday, 26 Nov, 2024
A minor appealed to the District Magistrate to fight for his rights in Agra

A minor appealed to the District Magistrate to fight for his rights in Agra

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा मे अधिकारों की लड़ाई लड़ने नाबालिकों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार

 

आगरा। वाराणसी की आवाज। अधिकारों की लड़ाई लड़ना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है। यदि नाबालिक बच्चे सार्वजनिक स्थल पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो यह है समाज को जागरूकता का संदेश देते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है की दो नाबालिक बच्चों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों को रुकवाने के लिए दोनों मासूम बच्चे जिलाधिकारी से मिलने उनके ऑफिस पहुंच गए। 
     

 प्राप्त सूत्रों के अनुसार, गांव पैथोली के रहने वाले दो नाबालिक भाई ब्लैक और पीयूष उम्र 12 ,13 साल, हाथ में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर जिला अधिकारी के कार्यालय मिलने पहुंच गए। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से शिकायत की कि उनके गांव में तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान लेते हुए उनकी बात को गंभीरता से सुना और तत्काल तालाब पर कर रहे अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी किए। बच्चों के उत्साह को दे खते हुए सवाल किया कि अभी तो तुम्हारी खेलने और पढ़ने की उम्र है। इस पर बच्चों ने जवाब दिया कि जब  तालाब पर अवैध कब्जा होने के कारण तालाब बंद हो जाएगा तो गांव का पानी का निकास न होने के कारण गांव में पानी भर जाएगा तो हम स्कूल कैसे जाएंगे।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)