•   Tuesday, 08 Apr, 2025
A notice was pasted on the house of the accused by the Varanasi Mahmoorganj police station for attac

वाराणसी महमूरगंज पुलिस चौकी द्वारा कुर्की की कार्यवाही हेतु अभियुक्त के घर की गई नोटिस चस्पा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी महमूरगंज पुलिस चौकी द्वारा कुर्की की कार्यवाही हेतु अभियुक्त के घर की नोटिस चस्पा


आपको बता दे थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा दिनांक 04.07.24 को अभियोग पंजीकृत किया था जिसका मुकदमा सख्या मु 0अ0स0 324/24 धारा 69/352/351(2)/115(2) है बीएनएस थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी के अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी परमहंस भवन D 59/235 लेन न0 8 निराला नगर नगर निगम थाना सिगरा वाराणसी के विरुद्ध मा0 न्यायलय द्वारा निर्गत 84(1) बीएनएसएस की कार्यवाही की गई है।
पीड़िता द्वारा पुलिस को बताया गया अभियुक्त शादी का झांसा देकर लगातार करीब साल भर तक अवैध बनाये रखा

पीड़िता का मुकदमा पंजीकृत होने पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। वही परिजनों द्वारा भी अभियुक्त की गिरफ्तारी में किसी प्रकार की सहयोग नही मिला परिजन भी पुलिस को लगातार गुमराह करती रही। आज इसी कड़ी में महमूरगंज चौकी प्रभारी रोहित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, व सिपाही सुनील कुमार व अन्य हमराही ने पुलिस कुर्की से सम्बंधित नोटिस चस्पा कर दिया। अभियुक्त अगर समय के पहले न्यायालय में आत्म समर्पण कर देता है। तो इस कुर्की की कार्यवाही से बच सकता है नहीं तो पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशनुसार अपनी कुर्की कार्यवाही करेगी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)