मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
वाराणसी की आवाज न्यूज
आगरा मण्डल ब्यूरो रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा
आगरा ।मंगलवार को मंडल आयुक्त श्रीमती जीतू माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।बैठक में सर्वप्रथम आगरा मंडल में दिव्यांग छात्रों के नामांकन एवं उन्हें प्रदत्त सुविधाओं की समीक्षा की गई ।बेसिक शैक्षिक वर्ष 2024 25 में पिछले एक माह में दिव्यांग छात्रों के नामांकन में सिर्फ 231 की वृद्धि होने के बाद कुल 13797 छात्रों के ही नामांकन हुए ।जो कि पिछड़े वर्ष की अपेक्षा कुल नामांकन 14095 अभी भी बहुत कम है ।यू डाइस के अनुसार नामांकित दिव्यांश छात्रों के नामांकन के अंतर में एक महीने बाद भी कोई कमी नहीं हुई। वहीं माध्यमिक शिक्षा में भी कक्षा 9 से आगे बढ़ने पर आगामी कक्षाओं के छात्रों के नामांकन में गिरावट देखी गई ।इसे लेकर मंडल आयुक्त महोदय ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, कि चारों जनपदों में छात्रों के नामांकन करने की दिशा में कार्य प्रयास नहीं किया गया रिपोर्ट में जो भी डाटा उपलब्ध कराया गया है, वह भी सही नहीं है और निर्देश दिए गए की चारों जिलों के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएं। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा अधिकारी समन्वय रूप से प्रयास करें।शत प्रतिशत सामान्य व दिव्यांग छात्रों का नामांकन करें। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रो के नामांकन से संबंधित पूरे डेटा की सही से जांच कराई जाए।वही ओवरऑल नामांकन की स्थिति में भी लक्ष्य से काफी पीछे रहने पर जिलाधिकारी को छात्रों के नामांकन की समीक्षा करने एवं अगले माह तक लगभग 90% लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। दिव्यांग छात्रों को दिव्यांगता के आधार पर मिलने वाली सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए ।की सभी नामांकित छात्रों के दिव्यंगिता प्रमाण पत्र बनाए जाएं एवं उन्हें सुविधाओं से संस्कृपत किया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत संस्कृत विद्यालयों की समीक्षा की गई। मैनपुरी और फीरोजाबाद जनपद के अलावा आगरा मथुरा में खास प्रगति नहीं हुई। प्रगति में सुधार लाने को कहा ।निपुण परीक्षा में चारों जनपदों की रैंकिंग के आधार सुधार लाने की निर्देश दिए ।पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के तहत फिरोजाबाद और मथुरा में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति में तेजी लाने को कहा। वहीं १५वा वित्त आयोग, पंचम वित्त आयोग ,सामुदायिक, शौचालय मॉडल ओडीएफ जन सेवा केंद्र में प्रगति ना देखने पर मंडल आयुक्त महोदय ने नाराजगी जताई । वहीं पंचायती राज में चारों जनपदों की खराब रैंकिंग पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को संबंधित वीडियो और डीपीआरओ को जिम्मेदार तय करने के निर्देश दिए। गौशाला में संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया, कि आगरा में दो मथुरा में एक अस्थाई गौशाला का निर्माण हो चुका है। जबकि शेष का निर्माण कार्य जारी है ।निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा ,कि सभी गौशालाओं का मुआयना कर दिया जाए। सेट इंटरलॉकिंग होनी चाहिए गंदगी ना हो भूसा चारा प्रचार मात्रा में उपलब्ध रहे ।आवारा गोवंश को पकड़ते ही चारों जनपदों में एक बार फिर से कैटल कैचर अभियान चलाया जाए ।सैम बच्चों की अधिकतम स्थिति की समीक्षा की गई ।अवगत कराया गया कि फिरोजाबाद में 2007 नवी से बच्चे चिन्हित किए गए हैं ।इसके बाद वहां सैम बच्चों की संख्या में जफा हुआ है ।वहीं अन्य जनपद में सैम बच्चों में सुधार होने के बाद कमी आई है । निर्देश दिए गए की नौवीं चिन्हित सैम बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई। विकास समय मंडली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में संबोधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया ।कि आगरा मंडल के सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंग भावनो के जीर्णोधार पर ध्यान दिया गया है। सभी मशीन उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं ।मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के सापेक्ष फिरोजाबाद और मैनपुरी में सबसे कम भुगतान किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई ।निर्देश दिए गए कि जनपद में पिछले चार-पांच माह से जननी सुरक्षा योजना के तहत योजना के लाभ दिलाने में वृद्धि नहीं हुई है ।वहां के संबंध लापरवाद अधिकारी के कार्य के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए । साथ ही लाभार्थियों और आशाओं के समय से भुगतान किया जाए ।हेल्थ एटीएम को लेकर निर्देश दिए गए कि जहां भी मशीन खड़े खराब हो उन्हें ठीक करा कर स्क्रीम बनाया जाए ।मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए की एक बार सभी मंडलीय और शिक्षा जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालय अस्पताल गौशाला आईजीआरएस इन पदों में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट और जनप्रतिनिधियों से मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर एक अभियान चलाते हुए कमियों को निस्तारण करते हुए सभी व्यवस्थाएं को दुरुसत कर लें।। वृक्षारोपण अभियान 2024 के अंतर्गत इस बार आगरा मंडल में हुए वृक्षारोपण को लेकर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मंडल को वृक्षारोपण का जो लक्ष्य मिला उसे पूरा कर लिया गया है रुपए के सभी पौधों की जिओ ट्रैकिंग का कार्य किया जाना है मंडला आयुक्त माहेश्वरी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी रोपे गए पौधों की एक सप्ताह में सत् प्रतिशत जियो ट्रैकिंग की जाए अपना काम हो गया है।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा