गाजीपुर अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


गाजीपुर अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कासिमाबाद:-गाज़ीपुर स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया पुलिस ने तस्कर को चालान कर जेल भेज दिया।
थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद सरवर अपने हमराही बल के साथ बृहस्पतिवार को सुबह थाना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था और वाहन चेकिंग में मामूर थे तभी उन्हें स्थानीय पावर हाउस से कुछ दूर पहले एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया जिसे रोकने पर वह भागने लगा हमराही बल् द्वारा पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से झोले में रखा 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ तस्कर ने अपना नाम सूबेदार यादव पुत्र मोती यादव ग्राम गंगौली थाना कासिमाबाद बताया। पुलिस ने उक्त अभियुक्त को थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल मजीज अहमद और रणजीत यादव शामिल है।
रिपोर्ट- सतेंदर यादव. संवाददाता गाजीपुर
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
