शामली में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली के तत्वावधान में छात्र छात्रा प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया


शामली में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली के तत्वावधान में छात्र छात्रा प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया
शामली। वाराणसी की आवाज़। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली के तत्वावधान में छात्र-छात्रा प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अग्रवाल समाज के यूपी बोर्ड , सीबीएसई बोर्ड ,आईएससी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
श्री हनुमान धाम स्थित अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली के तत्वावधान में मेधावी छात्र अलंकरण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनीत अग्रवाल शारदा जी प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नगरपालिका चेयरमैन शामली श्री अरविन्द संगल जी व् राकेश तायल जी वाईस चेयरमैन PIET पानीपत व् शिव कुमार गुप्ता जी नगरपालिका चेयरमैन नकुड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इसके बाद यूपी बोर्ड,सीबीएसई बोर्ड ,आईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने 63 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विनीत अग्रवाल जी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब में साहस है ! धैर्य है ! शौर्य है ! हिम्मत कर निकल पढ़िए लोग आपके पीछे आते जायेंगे और दुनिया आपके कदम चूमेगी। अरविन्द संगल जी ने कहा सफलता वही पाता है जो निरंतर कोशिश करता रहता है । आपकी प्रतिभा में नेता ,आईएएस व सेना अधिकारी छुपे हुए हैं बस अपने अंदर के जज्बे को पहचाने और उस पर डटे रहे । अवसर पर अध्यक्ष विवेक बंसल ,कोषाध्यक्ष निर्भय संगल ,महामंत्री संजय अग्रवाल ,सचिन मित्तल ,गौरव गोयल ,आयुष्मान सिंघल ,मनोज मित्तल , संदीप मित्तल ,अंकित गुप्ता ,शिवम् जिंदल , विशाल गुप्ता ,सार्थक गर्ग ,विकास गोयल ,दानिष संगल ,पियूष गर्ग ,गौरव गर्ग ,शुभम संगल व सभी सदस्य मौजूद रहे मौजूद रहे।

शामली में मेरठ STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया
