घरों के ताले तोडकर कीमती सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के कुल चार सदस्य 3 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता चोरी की सम्पत्ति के साथ थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार


घरों के ताले तोडकर कीमती सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के कुल चार सदस्य 3 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता चोरी की सम्पत्ति के साथ थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना भेलूपुर में पंजीकृत अभियोगों के सम्बन्ध में दिनांक 05.09.2024 को भेलूपुर पुलिस मय जोन काशी की क्राईम टीम के सहयोग से बडी पटिया से अभियुक्तगण (3) अभियुक्त व 01 अभियुक्ता) को समय 4.15 बजे चोरी से संबंधित पीली धातु एवं सफेद धातु के आभूषण व घटना में प्रयुक्त वाहन 02 अदद स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः-
1. दिनांक 24.08.2024 को वादिनी मुकदमा के पिता श्री पारस नाथ पाण्डे का मकान बृजइनक्लेव इक्सटेंशन N9/63 G थाना भेलूपुर वाराणसी के मकान से दिनांक 24/08/24 को अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोडकर घर में रखे हुई कीमती जेवरात व नगदी चोरी किये जाने के संबंध में थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी पर मु0अ0सं0 0349/2024 धारा 305/331 (4) बी0एन0एस० थाना भेलूपुर पर पंजीकृत किया गया।
2. दिनांक- 02.06.2024 को वादी मुकदमा हिमेन्दु प्रकाश माथुर s/o स्व० ओम प्रकाश माथुर निवासी बी32, बृज इन्क्लेव वाराणसी मोबाईल नं0 9415203146 के प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 30/31.05.2024 की रात्रि में मेरे घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे नगद 50,000/ रुपये व सोने व चाँदी के गहने चोरी कर लेने के संबंध में मु0अ0सं0 0228/2024 धारा 380/457 भादवि0 थाना भेलूपुर पंजीकृत किया गया है।
3. दिनांक 07.08.2024 को वादी मुकदमा अक्षत बहादुर सिहं पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी रामनगर थाना रानगर वाराणसी मो0न0 7307317348 के प्रार्थना पत्र बाबत दिनांकित 07.08.24 बावत अज्ञात चोरो द्वारा वादी मुकदमा के फुफा राजीव सिंह के घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास के संबंध में मु०अ०सं० 0328/2024 धारा 331(4)/62 बी.एन.एस. थाना भेलूपुर पंजीकृत किया गया है।
4. दिनांक-28.08.2024 शेखर शुक्ला व 8/5 कालिका गली दशाश्वमेध का स्थायी निवासी है। उक्त मकान मे निर्माण कार्य की वजह से प्रार्थी जुलाई 2024 से इन्द्रानगर स्थित श्री जी.एन. मिश्रा के मकान मे किरायेद पर रह रहे है। 28.8.24 को घर पर ताला लगाकर सभी घर के सदस्य कालिका गली वाले मकान पर गये थे। दिनांक 27.8.24 को दोपहर मे वापस आने पर घर का ताला टुटा पाया गया अन्दर आने पर देखा कि रखे
आभूषण चोरी हुयी है, जिसके संबंध में थाना चितईपुर पर मु.अ.सं 0155/2024 धारा 331(2),305 बी.एन.एस पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त पंजीकृत अभियोगों की जाँच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु विवेचक नियुक्त करते हुए माल मुल्जिमान की तलाश हेतु थाना स्थानीय से टीम गठित करते हुए तलाश की जाने लगी। तलाश पतारसी सुरागरसी के क्रम में दिनांक 05.09.2024 को भेलूपुर पुलिस मय जोन काशी की क्राईम टीम के सहयोग से बडी पटिया मोड से अभियुक्तगण को समय 4.15 बजे चोरी पीली धातु एवं सफेद धातु के आभूषण व घटना में प्रयुक्त वाहन 02 अदद स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ विवरण- पकड़े गए अभियुक्तगण एवं अभियुक्ता पूछताछ पर बता रहे हैं कि जो चोरी में सोने चांदी के
आभूषण प्राप्त हुए थे उसमें से वजनी सामान को हम दोनो ने मिर्जापुर के सोनार हितेश कुमार साहू पुत्र राजकुमार साहू निवासी मिर्जापुर को चुराने के बाद बेंच दिया था जिसका हम लोगो को सोनार ने चार लाख रुपये दिए थे जिसमें से स्कूटी नम्बर यूपी 14 ईपी 3455 को अपने जीजा के नाम से खरीदा हूं बांकी पैसा हम दोनो ने आपस में बांट लिया है। पैसों के बारे में पूंछने पर बताया कि हम दोनो के खिलाफ पहले से भिन्न भिन्न थानों में कई मुकदमे पंजीकृत है तथा दिनांक 02.06.2024 को पहले खोजवा बाजार में चोरी किया था जिसमें जो भी जेवर मिले थे उसे हम लोगो नें साथी सोनार को बेचा था उसमें जो पैसा मिला वो सब खर्च हो गया उसमें अभियुक्त अंकित नें 1700 रुपये व अभियुक्त गोपाल ने 1400 रुपये उस चोरी का बचा हुआ। बता रहें है इतना ही पैसा इस चोरी से बचा हुआ है। और घटनाओं के बारे में पूंछने पर बता रहे है कि दिनांक 29.07.2024 को हम दोनो ने ब्रम्हानंद नगर एक्सटेंसन दुर्गाकुड में एक बंद मकान में ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास किया था तुरन्त कुछ राहगीर के आ जाने के कारण हम दोनो मौके से भाग लिए थे अन्य घटनाओं के बारे पूंछने पर बता रहे है कि लगभग एक हफ्ते पहले इंद्रा नगर कालोनी सुन्दरपुर में बन्द मकान में चोरी किए थे जिसमें बिछिया अंगुठी चैन पायल का झाला चोरी किए थे और उसे भी हम लोगो ने सेठ हितेश साहू का ही बेंच दिया था। जिसमें से अंकित में 5400 रुपये तथा दूसरा अभियुक्त गोपाल ने 4200 रुपये इस चोरी से बचा हुआ। बता रहें है शेष पैसे ऐसो आराम व अन्य कामों में खर्च कर दिया गया है। सेठ हितेश साहू के पास से 41390 रुपये बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-
1 अंकित उर्फ कोमल उर्फ ओमकार सोनकर पुत्र महादेव सोनकर उर्फ डिंगुर प्रसाद निवासी सेमरा नई मस्जिद पोस्ट कटेसर मुगल सरांय जनपद चंदौली उम्र 21 वर्ष ।
2 गोपाल विश्वकर्मा पुत्र स्व० बटुक विश्वकर्मा निवासी ककरमत्ता डीएलडब्ल्यू थाना मडुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष ।
3 हितेष कुमार साहू पुत्र राजकुमार साहू निवासी घण्टा घर पक्की सडक थाना कोतवाली सदर जनपद मिर्जापुर उम्र 39 वर्ष ।
4 एक अभियुक्ता।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 05.09.2024 को समय 04.15 बजे बडी पटिया थाना क्षेत्र
भेलूपुर कमि० वाराणसी।
बरामदगी -- अभियुक्त एवं अभियुक्ता के कब्जे मंगल सूत्र पीली धातु सुनहरी काली गुरिया वाला, एक सोने की अंगूठी एक जोडी झमका पीली धात. एक जोडी टप्स पीली धात. 02 जोडी पायल सफेद धात 04 जोडी बिछिया सफेद
धातु, एक अंगूठी सफेद धातु व एक माला पीली धातु के लाकेट वाला लाल गुरिया लगा हुआ, 02 जोडी झुमका पीले धातु का, एक जोडी कान की बाली पीली धातु की, नाक की नथ तीन नंग पीली धातु, 01 करधन सफेद धातु, एक जोडी कंगन सफेद धातु, एक जोडी पैजनी सफेद धातु, एक जोडी बिछिया सफेद धातु, 01 नग पायल सफेद धातु तीन जोडी पायल सफेद धातु की, एक नग जंजीर जैसा सफेद धातु का और कुल 54090 रुपये बरामद हुए और एक अदद मोबाइल फोन टेक्नों स्पार्क नीले रंग का काला कवर।
थाना भेलूपुर पर पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 0328/2024 धारा 331 (4)/ 62 बी.एन.एस. थाना भेलूपुर
2. मु0अ0सं0 0349/2024 धारा 305/331 (4) बी0एन0एस० थाना भेलूपुर
3. मु0अ0सं0 0228/2024 धारा 380/457 भादवि0 थाना भेलूपुर
4. मु0अ0सं0 0155/2024 धारा 331 (2)/305 बी.एन.एस. थाना चितईपुर
अपराधिक इतिहास-
अंकित कमार
1. मु0अ0सं0-1217/2018 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना लंका
2. मु0अ0सं0-109/2019 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना लंका 3. मु0अ0सं0-730/2019 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना लंका
गोपाल विश्वकर्मा --
1. मु0अ0सं0 438/2020 धारा 380/411/457/413 भादवि0 थाना लंका 2. मु0अ0सं0 1362/2018 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना लंका
3. मु0अ0सं0 59/2019 धारा 3 (1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना मडुवाडीह
4. मु0अ0सं0 394/2019 धारा 41/411/413/419/420/467/468 भादवि थाना मडुवाडीह
5. मु0अ0सं0 608/18 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना मडुवाडीह
6. मु0अ0सं0 609/2018 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना मडुवाडीह
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम--
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी 2. उ0नि0 सौरभ कुमार चौकी प्रभारी बजरडीहा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
3. उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
4. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार जोन काशी कमि० वाराणसी
5. उ0नि0 पीयुष कुमार क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
6. हे0का0 रविन्द्र सिंह क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
7. हे0का0 दिनेश यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी। 8. का0 गौरव भारती क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
9. का0 मयंक भूषण क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
10. का0 सुमीत साही क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
11. का0 अखिलेश कुमार पटेल क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
12. का0 विरेन्द्र कुमार क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
13. का0 सूरज भारती क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
14. का0 शैलेन्द्र सिंह क्राईम टीम जोन काशी कमि० वाराणसी
15. का0 प्रिंस कुमार थाना भेलुपूर वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
