•   Monday, 25 Nov, 2024
A workshop was organized by the Career Counseling Cell on the occasion of National Youth Day at Late

राजस्थान बाँसवाड़ा में स्व मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कैरियर काउन्सलिंग सेल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राजस्थान बाँसवाड़ा में स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कैरियर काउन्सलिंग सेल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक श्री रुपसिंह राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी हेमलता रहे। सर्वप्रथम अतिथियों के करकमलों से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर स्वामी विवेकानन्द व मामा बालेश्वर दयाल को पुष्पांजलि अर्पित की गयी । मुख्य अतिथि श्री रुप सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को लक्ष्य का निर्धारण कर सकारात्मक सोच के साथ सदैव आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के पथ प्रदर्शित मार्ग पर चलते हुए श्रेष्ठता का परिचय देना है। विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी हेमलता ने बताया कि युवाओं को भौतिकतावादी युग में आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को अपनाते हुए चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए , सादगी आत्मविश्वास दृढ़निश्चय व धैर्य द्वारा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता हैं। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग ज्ञानोदय योजना का शुभारम्भ किया ताकि विद्यार्थी नियमित पाठ्यक्रम के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी पूर्ण निष्णात होकर संस्थान से निकले एवं नव उत्साह व आत्मविश्वास के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सके। सहायक आचार्य कन्हैयालाल खाँट ,श्री नरेन्द्र कुमार , डाॅ कमलेश मीना ने  अपने सफलता के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों की कैरियर संबंधी अनेक प्रश्नो का समाधान करते हुए उन्हे लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग बताये ।कार्यक्रम में सहायक आचार्य श्री माखन मीना, डाॅ योगेश वर्मा, श्री कैलाश चन्द्र , श्री राजेश खज्जा , डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर , डाॅ प्रवीण सक्सेना उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनी बांसवाड़ा राजस्थान
Comment As:

Comment (0)