परिजनों के अनुसार वाह रे आगरा शमसाबाद पुलिस हत्याकांड को एक्सीडेंट में बदला


यह आगरा जिला शमशाबाद की पुलिस का रवैया वाक्य यह है कि दिनांक 26 12 2023 को सत्येंद्र सन ऑफ घूरे लाल पिंटू सन ऑफ श्याम लाल निवासी कोठी चार बीघा शमशाबाद आगरा को गांव के ही योगेंद्र सिंह सन ऑफ माता प्रसाद कोठी चार बीघा शमशाबाद ने सत्येंद्र से 1 साल पहले ढाई लाख रुपया लिया था उसमें वह कई दिन से पैसे योगेंद्र से मांग रहा था योगेंद्र ने उसकी 26 तारीख कोसमय 11:00 बजे उसके घर पर बैठकर के शाम 4:00 बजे का दिया था कि मैं शाम को 4:00 बजे आपकी बात कर दूंगा कि मुझे पैसा कब मिलेगा और मैं आपको दे दूंगा उसके बाद शाम को 4:00 बजे वह सत्येंद्र को योगेंद्र सत्येंद्र को और पिंटू को लहर पत्ती बाईपास मॉडल शॉप सरकारी शराब की दुकान पर ले जाकर बैठ गया बोला कि यहां आ रहे हैं और जब मैं आपसे बात करूंगा तब तक थोड़ी हम और आप दारु पी ले योगेंद्र ने अपने 56 व्यक्तियों को फोन करके बुलायाऔर कहा क्या आप जल्दी आ जाओ मुझे कुछ आपसे जरूरी बात करनी है उसके उपरांत वह लोग वहां आए आकर के उसने इशारा किया पहले पिंटू घायल अवस्था में है उसकी नाक पर कोई ऐसा हथियार मारा जिससे कि वह गैर होश हो गया उसके बाद सत्येंद्र को उन लोगों ने मारा और करने के बाद मेंरोड तक खींच कर के लेकर गया और उसके बाद में वहां से चलाया आने परउसे सत्येंद्र के परिवार वालों ने योगेंद्र से पूछा कि सत्येंद्र कहां हैतो उसने कहा उसका तो एक्सीडेंट हो गया है वह रोड पर खत्म हो गया है पिंटू घायल अवस्था में है वह वहीं पर पड़े हुए हैं तब गांव के एवं ठेका पर जो रहने वाले व्यक्ति थे उन्होंने पुलिस को सूचना दी और सूचना देने के बाद जब वहां स्तर पर पुलिस आई और मौका मैन करने के बाद वहां से मृतक अवस्था में सत्येंद्र को घायल अवस्था में पिंटू को शमशाबाद थाने ले जाया गया जिससे कि पिंटू को शमशाबाद अस्पताल जो सरकारी है उसमें भर्ती किया गया और उसको सत्येंद्र को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया गयाजब तक उनके परिवार वाला कोई भी व्यक्ति नहीं आया था उससे पहले थाना शमशाबाद अशोक नेउसको पोस्टमार्टम गृह आगरा के लिए रावण की कर दिया परिवार वालों सेऐसो साहब ने कहा था कि पहले ही उसकी आरती आने दो जब फिर हम कोई भी फिर लिखेंगे तो उन्होंने जब यह सूचना अच्छी तो वहां पोस्टमार्टम जो हुआ है वह एक्सीडेंट के रूप में हुआ है जबकि ऐसा नहीं है जब परिवार वालों ने थाने में तीन-तीन एप्लीकेशन दिए हैं उसे पर कोई भी फिर नहीं की गई है उनको गुमराह किया गया है जो घायल अवस्था में है पिंटू हैपिंटू ने बताया सारी वाक्य खोली तभी भी पुलिस ने इस पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की है अपराधी खुले में घूम रहा है और परिवार वालों को अभी भी धमकी दे रहा है कि आगे और भी कोई कानूनी कार्रवाई की तुम्हें और भी जान से एक आपको मार दूंगा
रिपोर्ट- के पी गौतम.. मथुरा