•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Accused Udaynath Mishra arrested with 300 grams of illegal marijuana by Varanasi police station Chau

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त उदयनाथ मिश्र गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त उदयनाथ मिश्र गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उदयनाथ मिश्र पुत्र स्व० उमाशंकर मिश्र निवासी ग्राम सरसौल थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक-09.09.2024 को समय करीब 19.00 बजे भगतुआ चौराहे से जाल्हूपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-590/2024 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

उदयनाथ मिश्र पुत्र स्व० उमाशंकर मिश्र निवासी ग्राम सरसौल थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 55 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय भगतुआ चौराहे से जाल्हूपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी से, दिनांक-09.09.2024 को समय करीब 19.00 बजे ।

बरामदगी का विवरण-

300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद ।

आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0 0590/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

1. प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 2. का0 दिनेश यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)