Acharya Santosh Dubey of Ramnagar Varanasi was made the president of the India chapter of Omkar Maha
वाराणसी रामनगर आचार्य संतोष दुबे को ओमकार महाअभियान का भारत चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया


Varanasi ki aawaz
संतोष भारत चैप्टर के अध्यक्ष
वाराणसी रामनगर आचार्य संतोष दुबे को ओमकार महाअभियान का भारत चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया है
उनकी न्युक्ति संस्था के चीफ पैटर्न नेपाल राष्ट्र के निक्ष शमशेर जंग बहादुर राणा के निर्देशन में की गई है। यह संस्था ॐ में आस्था रखने वाले सभी धर्म पंथ और मजहब के लिए कार्य करती है। जल्दी ही इसे संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता भी मिलने की उम्मीद है। यह विश्व हिंदू महासंघ के अनुसांगिक संगठन के रूप में कार्य करेगा।इसी संस्था के अंतर्गत जल्दी ही विश्व सनातन धर्म सांस्कृतिक शिष्टाचार दूतावास भी बनाया जायेगा,जिसका केंद्रीय कार्यालय विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी में होगा। यह विश्व में रह रहे सनातन भाइयों के लिए पहला एक मात्र दूतावास होगा जिसमें रहने से लेकर खाने तक की सारी व्यवस्था दी जाएगी।
रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
