During PM Modis roadshow police booked 292 rooms UP police is pocketing expenses of more than 15 lakh
उत्तर प्रदेश बरेली जिलें से है जहा पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पुलिस ने कराए 292 रूम बुक 15 लाख से अधिक का आया खर्चा डकार रही यूपी पुलिस 15 लाख रुपए जिसकी लिखित शिकायत होटल एसोसिएशन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की
कहा कि पुलिस व प्रशासन के द्वारा हमारे होटल इण्डस्ट्री उद्यामियों से होटल में
समय-समय पर कमरों की डिमांड की जाती है। बरेली का होटल व्यवसाय वैसे ही बहुत घाटे में चल रहा है सहालग में होटल में ज्यादा काम रहता है पुलिस प्रशासन सहालग में भी होटल में कमरों की डिमांड करते है।
जिससे होटल के कमरें खाली न होने पर होटल मालिक पुलिस प्रशासन को हमेशा सहयोग करता रहा है।
पुलिस प्रशासन द्वारा होटल में सहालग के समय में कमरों की डिमांड न की जायें अगर कमरें चाहिए तो बुकिंग के लिए किसी एडीनशल एस०पी० रैंक के अधिकारी को नामित किया जायें।
यहा तो स्थिति इतनी विपरीत हो गई है कि थाने चौकी से दबाव वनवाकर जबरी कमरें न बुक कराये जाये। अगर होटल व्यवसायी जब कमरे देते है तो उसकें होटल का भुगतान 24 घण्टे के अन्दर निस्तारित की जाये।
होटल मालिकों ने कहा कि ज्यादतर होटलो ने अपने किचन व रैस्टोरेन्ट लीज पर दे रखें है जिससे हम लोगो को खाने का भुगतान करना पडता है इसलिय कमरें में रूके हुए अतिथियों से खाने का भुगतान तत्काल कराया जाये।
होटल व्यवसायीयो ने यह भी नोडल अधिकारी व संगठन के पदाधिकारियों के बीच प्रतिमाह एक मीटिंग रखवायी जाये जिससे संगठन के पदाधिकारियों के साथ आपसी सामजस्य बैठाकर ही होटलों में कमरें बुक कराये जाये
पीएम नरेंद्र मोदी रोड़ शो के दौरान किसी ने भी नहीं दिया होटल का पैसा
होटेल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस वालों से रूम चेक आउट करते समय पुलिसकर्मियों से मांगे पैसे तो कहा पुलिस को सही तरीके से नहीं जानते हो क्या हम लोग कही भी किसी भी प्रकार का भुगतान नही करतें है
पुलिस वालों ने जमकर खाना खाया भी खूब उड़ाया फ्री का माल
एएसपी को लिखित शिकायत के बाद अब इस बात को लेकर मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया
जिसकी गूंज लखनऊ तक पहुंची चुकी है वही अन्य होटल व्यपारियो ने शिकायत चुनाव आयोग को करने का मन भी बना लिया है
वही मामले को निपटाने में लगे है अफसर
अब होटेल व्यपारियों की आपस की चैट भी वायरल हो चुकी है।
वही चैट में पुलिस वालों ने कहा की पुलिस से पैसे कोई नहीं मांगता है।
तो व्यपारियों ने कहा पैसा नहीं मिला तो हम करेंगे एसएसपी दफ्तर के बाहर करेंगे प्रदर्शन
वीकेए नेशनल न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश बरेली से अखिलेश सिंह की विशेष रिपोर्ट