•   Thursday, 03 Apr, 2025
Bharat Vikas Parishad inaugurated water cooler in Varanasi Ramnagar

वाराणसी रामनगर में भारत विकास परिषद ने वाटर कूलर का किया शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी रामनगर में भारत विकास परिषद ने वाटर कूलर का किया शुभारंभ

रामनगरः इस भीषण गर्मी में नगर निगम प्रशासन को भले ही रामनगर के निवासियों, राहगीरों व पर्यटकों की भले ही चिंता न हो लेकिन स्वयं सेवी संस्थाए लोगों की प्यास बुझाने की अपनी जिम्मेदारी से पीछे नही हट रही हैं। इस क्रम में भारत विकास परिषद् काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के नीलकण्ठ शाखा की ओर से रामनगर में लगाए गए वाटर कूलर का रविवार को शुभारंभ हुआ।जिसका उद्घाटन शारदा मेडिकल हॉल के संचालक वरिष्ठ होम्योपैथिक कंसल्टेंट एवं भूतपूर्व विभागाध्यक्ष आई.आई.टी. बी.एच.यू. डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव ने किया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व महासचिव अतुल मेहरा, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नन्दिनी सिंह, डॉ विजयानन्द तिवारी, गोपाल प्रसाद गुप्ता,राकेश मौर्य, प्रियंका मिश्रा, डॉ आकांक्षी श्रीवास्तव,  अनुज भार्गव, डॉ रितिन श्रीवास्तव,रवि प्रकाश बरनवाल, अमनदीप सिंह, रविन्द्र वर्मा, उदय जायसवाल, रवि, विरेन्द्र आदि उपस्थित रहे। दूसरी तरफ पूर्व सभासद हरिशंकर सिंह ने रामनगर चौक में निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। नगर निगम ने रामनगर में अभी तक एक जगह भी वाटर कूलर तो दूर प्याऊ तक की व्यवस्था नही की है। जबकि गर्मी का सितम सिर चढ़ कर बोल रहा है। रामनगर किला देखने आने वाले पर्यटक या गुजरने वाले राहगीर प्यास बुझाने के लिए बोतल बन्द पानी खरीदने को मजबूर है।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)