वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन


वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
रामनगरः समाज सेवक, पूर्व ग्राम प्रधान, युवा भारतीय मंच संरक्षक सुनील कुमार यादव देवता ने बताया की सैदपुर, भुजहुवां, साहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम 29 अप्रैल को समय शाम 5 बजे से शुरु हो जाएगा।देवता प्रधान ने आगे बताया कि सर्व समाज की तमाम बड़ी हस्तियों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है और आसपास की क्षेत्रीय जनता भी इस कार्यक्रम मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। कार्यक्रम के संचालन के लिए 20 सदस्यों की टीम बना दी गयी है।सभी टीमों को विधिवत काम समझा दिया गया है जो पूरे कार्यक्रम के संचालन में अपना अपना योगदान देगें। उक्त कार्यक्रम में सभी को सहभागी होने के लिए निवेदन किया है।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
वाराणसी रामनगर में सैदपुर भुजहुवांसाहूपुरी में शहीद बाबा व डीह बाबा के श्रृंगार के शुभ अवसर २९ को विशाल भण्डारे का आयोजन
