•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Agra Balkeshwar ITI Principal Mansingh Gautam gave strict instructions

आगरा बलकेश्वर आईटीआई प्रिंसिपल मानसिंह गौतम ने दिए सख्त निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा बलकेश्वर आईटीआई प्रिंसिपल मानसिंह गौतम ने दिए सख्त निर्देश


आगरा। वाराणसी की आवाज। विगत दिनों बलकेश्वर आईटीआई में कार्यरत अध्यापक लवानिया द्वारा प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से ₹6000 की मांग की गई थी। जिस पर प्रधानाचार्य आईटीआई मानसिंह गौतम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक जांच कमेटी गठित की जांच कमेटी की आख्या आने पर तवरित कार्रवाई करते हुए शासन को पत्र लिखकर उक्त अध्यापक लवानिया पर निलंबन की कार्रवाई की गई। हमारे संवाददाता ने लावण्या से संबंधित प्रिंसिपल मानसिंह से बात की तो उन्होंने कहा की शासन स्तर पर कार्रवाई की गई है इसकी जांच आईटीआई प्रिंसिपल अलीगढ़, संयुक्त निदेशक कानपुर को अटैच कर दिया गया है।इन सबको मधय  नजर रखते हुए आईटीआई प्रिंसिपल मानसिंह गौतम ने कडा रूख अपनाते हुए आईटीआई कर्मचारी व अध्यापकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की आईटीआई स्टाफ समय और कार्य शैली का ध्यान रखें यदि समय पर कोई भी स्टाफ समय पर उपस्थित नहीं होता है या कोई भी स्टाफ की कार्य शैली में किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता पाई जाती हैं तो वह अपने आप में जिम्मेदार होगा और उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरटीआई प्रिंसिपल मानसिंह गौतम के इस कड़े रुख को देखते हुए आरटीआई स्टाफ कर्मचारी और अध्यापक गणों में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)