•   Monday, 25 Nov, 2024
Agra Development Authority ADA today took strict action against illegal constructions and demolished

आगरा विकास प्राधिकरण एडीए ने आज अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 3 अवैध कॉलोनियों और 1 निर्माण को किया ध्वस्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा विकास प्राधिकरण एडीए ने आज अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 3 अवैध कॉलोनियों और 1 निर्माण को किया ध्वस्त

 
वाराणसी की आवाज न्यूज
मण्डल ब्यूरो रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा

आगरा। एडीए ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए 3 कॉलोनियां और 1 निर्माण ध्वस्त किए!
प्रवर्तन दल ने निम्नलिखित अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की:
मौजा-अंसल एमराल्ड हाईट के पीछे, मौजा-लकावली, ताजगंज: इस जगह पर बिना अनुमति के 6 भवनों का निर्माण किया जा रहा था, जो लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला था। एडीए ने सहायक अभियंता और अवर अभियंता अनिल चौधरी और लोकमन राजपूत के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

लोहागढ, मौजा-लकावली, ताजगंज: यहां 125 फिट रोड पर कृष्ण और लोकमन राजपूत द्वारा 1600 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क बनाकर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। एडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए कॉलोनी को नष्ट कर दिया।

लोहागढ, मौजा-लकावली, ताजगंज: इसी क्षेत्र में, लोकमन राजपूत द्वारा 1600 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध रूप से भूखंडों का विकास (प्लॉटिंग) किया जा रहा था। एडीए ने इस अवैध कॉलोनी पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

नगला बसुआ, पथौली: भोला भाई और सुलेमान भाई द्वारा 15 बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से बाउंड्रीवॉल और सड़क बनाकर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। एडीए ने इस अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा
Comment As:

Comment (0)