आगरा करोड़ों रुपए के हीरे चुराने वाले गेंग का पर्दाफाश
आगरा करोड़ों रुपए के हीरे चुराने वाले गेंग का पर्दाफाश
आगरा। वाराणसी की आवाज। नितिन मल्होत्रा हीरे के व्यापारी की गाड़ी से 15 जून की रात को मडिया कटरा चौराहे पर करोड़ों रुपए के आभूषण गायब करने वाले गैंग के सदस्यों को पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार किया है। गिरफतार किए गए अपराधियों से पुलिस ने ₹700000 मूल्य के हीरे जड़े 23 आभूषण बरामद किये है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक महिला अपराधी है।महिला अपराधी का नाम गीता जिसकी उम्र 40 वर्ष और गिरफ्तार किए गए युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष जिसका नाम कुणाल बताया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में महिला अपराधी और कुणाल आगरा में हुई जेबरात की चोरी को कबूल किया है। बताया जा रहा है कि कुणाल ने पूर्व में भी इस तरह की बड़ी चोरियों का अंजाम दिया है। डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने बताया दोनों अपराधी यो से विस्तार से जानकारी दी जा रही है कितनी बड़ी चोरी की वारदात में उनके साथ-साथ कौन-कौन शामिल था प्रेस की पूछताछ में सामने आया है कि आगरा व्यापारी नितिन मल्होत्रा की बैग में एक लैपटॉप करीब लाखों रुपए के साथ ही 100 कैरेट के 38 हीरे के आभूषण थे।