•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Agra General Manager Jalkal Accountant transferred letter sent to Urban Development Minister Mayor H

आगरा महाप्रबंधक जलकल लेखाधिकारी का तबादला नगर विकास मंत्री को भेजा पत्र महापौर हेमलता दिवाकर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा महाप्रबंधक जलकल लेखाधिकारी का तबादला नगर विकास मंत्री को भेजा पत्र महापौर हेमलता दिवाकर

 

आगरा। वाराणसी की आवाज। नगर निगम की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा की शिकायत पर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्रालय ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह और नगर निगम के सहायक लेखा अधिकारी और कार्यालय अधीक्षक का कार्य देख रहे उल्लास वर्मा का स्थानांतरण कर दिया है। नगर विकास विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार महाप्रबंधक जलकर कुलदीप सिंह को जलकल विभाग नगर निगम अलीगढ़ में तत्काल कारभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं, वही नगर निकाय निदेशालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार सहायक लेखा अधिकारी उल्लास वर्मा को नगर निगम मथुरा वृंदावन में एक सप्ताह के भीतर कारभार ग्रहण करने के लिए निर्देश दिए हैं। देखने की बात यह है के महा पर हेमलता दिवाकर ने पिछले 22 जून को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जी को पत्र लिखकर सहायक लेखा अधिकारी उल्लास वर्मा के खिलाफ पार्षदों ,ठेकेदारों और कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के द्वारा कई कमीशन खोरी मृतक सफाई मित्रों की  नियुक्ति कराई जाने के लिए अपने आउटसोर्सिंग कंप्यूटर के माध्यम से रिश्वत लेने की शिकायत आने की जानकारी दी थी। इसके साथ ही महापौर ने शहर की जनता की समस्याओं का समाधान करने में लापरवाही बरतने पर महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह के बारे में भी नगर विकास मंत्री को अवगत कराया ,और जनहित में उनका स्थानांतरण करने की संतति भी की थी। महापौर ने बताया कि बोदला बिचपुरी मार्ग पर स्थित 36 एमएलडी मुख पंपिंग स्टेशन कार्ड ठीक से संचालन न होने और मोटरों के बंद होने पर महाप्रबंधक जलकल को नोटिस दिया गया था ।महापौर के द्वारा पंपिंग स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल समस्या का समाधान न होने और सीवर व्यवस्था के विकराल होने के बारे में भी महाप्रबंधक जलकर को कई बार लिखित और मौखिक निर्देश दिए गए थे। महापौर ने कहा कि निगम में कोई भी अधिकारी जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतेगा या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)