•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Agra fraud Fake junk company doing billing of Rs 250 crore through IC worth Rs 45 crore

आगरा फर्जीवाड़ा 45 करोड़ का आईसी 250 करोड़ की बिलिंग कर रही कबाड़ की फर्जी कंपनी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा फर्जीवाड़ा 45 करोड़ का आईसी 250 करोड़ की बिलिंग कर रही कबाड़ की फर्जी कंपनी

आगरा। वाराणसी की आवाज। आये दिन शहर में फर्जी वाडा की घटनाएं दिनों दिन सामने आ रही हैं। कभी नकली दवाइयां, तो कभी नकली तेल, रिफाइंड तो कभी नकली डीजल की घटनाएं देखने को मिलती है इसी तरह की घटना आगरा शहर में एक कबाड़ की फर्जी कंपनी चलाकर 8 महीने में ढाई सौ करोड़ की बिल्डिंग कर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की कंपनियों को 45 करोड़ का( आईटीसी )इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ पहुंचाया। 
       प्राप्त विवरण के अनुसार, एसजीएसटी की एसटीएफ को पिछले दिनों जानकारी मिली थी‌। कि आगरा की शर्मा इंटरप्राइजेज नाम की फर्जी कंपनी कबाड़ का काम करती है। कंपनी के खातों की जांच की गई ,तो उसमें गड़बड़ी पाई गई। कंपनी ने अपना ऑफिस कमला नगर में दिखाया था। लेकिन जब जांच की गई तो उसे पते पर ऑफिस नहीं मिला। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर शर्मा इंटरप्राइजेज  कंपनी के खिलाफ एसटीएफ ने थाना लोहा मंडी में तहरीर दी थी। राज वस्तु एवं सेवा कर विभाग (एसजीएसटी) की एसटीएफ ने फर्जी कंपनी चलाने वाले शर्मा इंटरप्राइजेज कंपनी पर कार्रवाई की है। जब एसटीएफ कंपनी के बताए पते पर कमला नगर गए। जांच पड़ताल की तो कमला नगर में कंपनी का कोई ऑफिस नहीं मिला। हैरत की बात यह है की कंपनी पिछले साल अक्टूबर में रजिस्टर्ड हुई थी तब से लेकर अब तक ढाई सौ करोड रुपए की बिलिंग भी हुई आगरा से वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद में कई कंपनियों को लगभग 45 करोड रुपए का आईटीसी का लाभ भी दिया। विभाग को भनक भी नहीं लगी। एनजीएसटी ने 13.62 करोड़ों रुपए की आईटीसी को ब्लॉक कर दिया। कंपनी ने लगभग 45 करोड रुपए की इनवर्ड और आउटवर्ड सप्लाई के बिलों की जांच के लिए संबंधित जिलों को पत्र भेजे हैं। वहीं केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ( सीबीएसई) को भी उन राज्यों की कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिफारिश की है जिला इनकम टैक्स कमिश्नर ने पुलिस को कंपनी के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। थाना लोहा मंडी अध्यक्ष के पी सिंह का कहना है की तहरीर मिली है हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर के पास स्वीकृति को भेजी गई है तत्पश्चात कार्रवाई की जाएगी ‌।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)