आगरा फर्जीवाड़ा 800 विद्यार्थियों को फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज की फ्रेंचाइजी और डिग्रिया बांटने वाला गिरफ्तार
आगरा फर्जीवाड़ा 800 विद्यार्थियों को फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज की फ्रेंचाइजी और डिग्रिया बांटने वाला गिरफ्तार
आगरा। वाराणसी की आवाज। आये दिन शहर में नकली दवाई, नकली रिफाइंड, काला डीजल आज आए दिन फर्जी बाड़ा की शिकायतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसा ही बहुत बड़ा फर्जी बाड़ा का मामला आगरा शहर में देखने को मिला। आगरा शहर के एक व्यक्ति ने फर्जी वाडे की हद तो जब कर दी जब उसने फर्जी बोर्ड बनाकर पैरामेडिकल कॉलेज संचालित कर बड़े खेल का शुभारंभ वर्षों से किया। उक्त व्यक्ति ने 10 साल में 800 विद्यार्थियों को फर्जी डिग्री दे दी और प्रदेश की 12 जिलों में फर्जी बोर्ड से 14 पैरामेडिकल कॉलेज संचालित कीये । फर्जी बोर्ड का हैड ऑफिस भी आगरा में ही बनाया।
प्राप्त विवरण के अनुसार पंकज पोरवाल निवासी गणेश नगर,शाहगंज आगरा ने फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज बोर्ड का हैड ऑफिस आगरा सुचेता, शाहगंज आगरा में ऑफिस बनाकर बिना मान्यता प्राप्त 10 साल में 800 विद्यार्थियों को फर्जी डिग्री दे दी। मास्टरमाइंड पंकज पोरवाल ने प्रदेश के 12 जिलों में फर्जी पैरामेडिकल बोर्ड के 14 मेडिकल कॉलेज संचालित किये।, इन कॉलेज में एएनएम, जीडीए,मेडिकल ड्रेसर सीएमएस एण्ड ईडी, डीएमएलटी, डीएमआरटी, डायलिसिस टेक्निकल डिप्लोमा हार्ड कोर्स इन हेल्थ सेनेटरी आप्थाल्मिक असिस्टेंट एसडीएचएम आदि कोर्स कराए जाते थे। गोरखपुर के थाना चोरी चोरा में बिजय प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था , कॉलेज का जो संचालक है वह फ्रॉड है तथा वह अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट नामक संस्था फर्जी है। और उसके साथ संचालक ने उसके साथ भी धोखाधड़ी की है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी प्रारंभिक जांच में पुलिस ने खुलासा किया कि बिना मान्यता के 10 साल से 800 विद्यार्थियों को फर्जी डिग्री दी गई और प्रदेश में 12 जिले में पैरामेडिकल की फर्जी बोर्ड से 14 कालेज संचालित किए गए। जब एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने फर्जीबाडे का खुलासा करते हुए बताया की पंकज अग्रवाल निवासी गणेश नगर शाहगंज आगरा को गिरफ्तार किया गया है वहीं इसका मास्टरमाइंड है और उसे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। एसएसपी गोरखपुर ने बताया की पंकज पोरवाल को आगरा से गिरफ्तार किया गया है और उसे कल जेल भेज दिया है।