आगरा पुलिस ने दबोचा पर्ची गैंग सरगना के खिलाफ 17 मुकदमे पंजीकृत
आगरा पुलिस ने दबोचा पर्ची गैंग सरगना के खिलाफ 17 मुकदमे पंजीकृत
आगरा कमला नगर पुलिस ने एक पर्ची गैंग को गिरफ्तार किया है। यह गैंग लॉटरी में इनाम का झांसा देकर ठगी का कार्य करता था ।सरगना के खिलाफ 17 अपराधी मुकदमे दर्ज हैं ।गैंगस्टर तक की कार्रवाई हो चुकी है ।एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि 3 फरवरी को ठगाई की एक वारदात हुई थी एक बुजुर्ग से अंगूठी ठगी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखे। ऐस ओ कमला नगर निशामक त्यागी को जानकारी मिली की गैंग शाहगंज क्षेत्र का है। पूरे गैंग को एक साथ दबोचा गया ।आरोपियों के पास से दो बाइक ₹25000 पांच मोबाइल और बैग बरामद किया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गैंग का एक सदस्य बाइक पर लॉटरी की पर्ची लेकर खड़ा होता था ।दूसरा सदस्य के पास जाता था। लाटरी पर्ची खींचना था ग्राहक बनकर पहुंचे गैंग के सदस्य को पहले ही पता रहता था कि किस पर्ची में ईनाम निकलेगा यह देखकर वहां भीड़ लग जाती थी। पहले गैंग ने दूसरे सदस्य को पर्ची खींचकर इनाम जीतते थे ₹10 की पर्ची खींचने पर ₹500 तक का इनाम निकल आता था ।यह देख दूसरे लोग लालच में आकर पैसे हार जाते थे। अदर खींचते थे तो कुछ भी नहीं निकलता था ।जब लोगों के पास रुपए खत्म हो जाते थे तभी अपने जेबरात उतार कर इस इसी में लगाकर अपनी पूंजी को हार जाते थे । पुलिस ने जग्गू और जगदीश स्वामी हकीम गोस्वामी कुलदीप शर्मा महेंद्र गोस्वामी कारण गोस्वामी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है कुलदीप शर्मा गैंग का सरगना है आरोपियों ने पुलिस को बताया की शाहगंज के जॉनी पल में इस तरह के कई गैंग और है जो इसी तरह के अंदाज में ठंगई का काम करते हैं।