•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Agra s top 10th and 12th class students were honored

आगरा के टॉपर दस वीं बारह वी के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा के टॉपर दस वीं बारह वी के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

 

आगरा। वाराणसी की आवाज। मेघा सेंगर ने स्कूल तथा मंडल का नाम रोशन किया दिनांक 5724 सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली अहीर के सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
  प्राप्त सूत्रों के अनुसार, सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां की प्रतिमा पर मालार्पण किया गया। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, लहरों से डरकर कभी नौका पार नहीं होती। इस धुन के साथ का कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत की गई इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। तथा छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये और विद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मेघा सेंगर ने कला विषय में 98.6 अंक के साथ आगरा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्कूल तथा मंडल का नाम रोशन किया। वही दिव्यांशी ने 98% अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान पाया ।विज्ञान विषय में सूर्यांश ने 97.8% अंक लेकर टॉप किया। आईआईटी में ऑल इंडिया 1582 रन प्राप्त कर प्रवेश किया। 10वीं की परीक्षा में विद्यालय की अंजलि ने 95.8 परसेंट अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी ।वहीं निखिल गोस्वामी परी कटरा 95.4 तथा पीयूष जैन 94.6 अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वंशिका मल्होत्रा ने कॉमर्स में 96.4% के साथ स्कूल टॉप किया।
  निर्देश का का अपूर्व शर्मा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य साहिब खान उप प्रधानाचार्य रीता राय बीडी दुबे तथा सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)