बीमार पशु को चिकित्सा सुविधा के लिए द्वार पर ही पहुंचेगी एंबुलेंस टोल फ्री नंबर जारी
बीमार पशु को चिकित्सा सुविधा के लिए द्वार पर ही पहुंचेगी एंबुलेंस टोल फ्री नंबर जारी
आगरा। बीमार हुए पशु को चिकित्सा सुविधा के लिए राज्य सरकार की तरह से एम्बुलेंस अब आपके द्वारा आएगी। राज्य सरकार द्वारा बीमार पशुओं को सरकारी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है। जानकारी के आभाव में किसान भाइयो से लेकर शहर तक इस सुविधा का लाभ समुचित रूप से नही ले पा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा समय समय और जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है बावजूद इसके लोग इस सुविधा का लाभ नही उठा पा रहे हैं। सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा जहां अब तक मानवों को रक्षा के लिए था वही राज्य सरकार द्वारा इस सुविधा को अब पशुओं के लिए भी शुरू किया जा चुका है।
डोर टू डोर की सुविधा है उपलब्ध
बीमार पशुओं को सरकारी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा एम्बुलेंस का प्रबंध शहर से लेकर देहात तक सभी ब्लॉक स्तर पर दिया गया है। एम्बुलेंस में डॉक्टरज़ स्टाफ और दवाइयाँ से लेकर हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। किसान भाइयों से लेकर शहर तक लोगो को इस सुविधा के बारे में जानकारी नही है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहर तक पशु पालक सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित चल रहे हैं।
जागरूकता की कमी के चलते नही उठा पा रहे फायदा
ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहरी क्षेत्रो तक सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए सरकारी स्तर पर इस योजना का विस्तार किया गया था लेकिन जानकारी के अभाव में पशुओं के लिए दी जाने वाली सरकारी चिकित्सा का लाभ उठाने से वंचित रह रहे हैं। खासकर की ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों के लिए सरकारी सुविधा का पहुँचना अति आवश्यक है।
मात्र पाँच रुपये में होता है रजिस्ट्रेशन
पशुओं के लिए दी जाने वाली इस सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा मात्र पाँच रुपये का शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित किया गया है। किसी भी पशु के लिए जब कोई भी फ़ोन करेगा तो एम्बुलेंस आपके घर के दरवाजे पर चलकर आएगी । एम्बुलेंस के साथ मे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और दवाइयाँ साथ मे हर समय मौजूद रहती हैं। पशुओं को दी जाने वाली हर सुविधा पूर्णतः निशुल्क है लेकिन लोग इसके प्रति जागरूक नही हो रहे हैं। इस सुविधा का लाभ के लिए आप अपने घर बैठे 1962 टॉल फ्री नम्बर डायल करके अपने पशुओं को सरकारी चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
पशु धन बीमा योजना भी सरकार द्वारा चालू है
पशुओं की होने वाली मृत्यु और उनके मुआवजे के लिए सरकार द्वारा काफी सालों से पशु धन बीमा योजना शुरू करी गई है। करंट लगने से, प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी भी कारण से अगर आपके पालतू पशु की मृत्यु होती है तो सरकार द्वारा उसका पैसा मुआवजे के तौर पर दिया जाता है। सरकारी नियमो के अनुसार बीमा का लाभ लेने के लिए पालतू पशु के टैग लग्न सबसे जरूरी होता है। बिना टैग लगे बीमा का लाभ नही मिल सकता।