वाराणसी बगैर मान्यता कक्षा 9 से 12 के संचालन की शिकायत की अमिताभ ठाकुर ने


वाराणसी बगैर मान्यता कक्षा 9 से 12 के संचालन की शिकायत की अमिताभ ठाकुर ने
अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने एमबीएस कान्वेंट स्कूल, अजय विहार कॉलोनी, टकटकपुर, वाराणसी द्वारा बगैर मान्यता के कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन की शिकायत की मांग की है.
कमिश्नर तथा डीएम वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विद्यालय कक्षा 8 तक की ही मान्यता रखता है जबकि कक्षा 12 तक की कक्षाएं चलायी जा रही हैं. इस प्रकार कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं बगैर मान्यता के चलाई जा रही बताई गयी हैं. यह भी बताया गया है कि इस विद्यालय के प्राचार्य तथा उप-प्राचार्य प्रशिक्षित नहीं हैं तथा कई शिक्षक भी नियमानुसार प्रशिक्षित नहीं हैं.
यह भी बताया गया है कि कक्षा 9, 10, 11, 12 के लिए प्रति वर्ष बच्चो से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 7000 (सात हजार रुपये) प्रति छात्र लिया जाता है जबकि नियमानुसार केवल 9 और 11 में रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता है. अमिताभ और नूतन ने इन तथ्यों की जाँच कर कार्यवाही की मांग की है.
रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
