•   Friday, 18 Apr, 2025
Amitabh Thakur releases video and demands CBI inquiry into Chandauli case

अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी कर चंदौली केस की सीबीआई जाँच की मांग की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी कर चंदौली केस की सीबीआई जाँच की मांग की


अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने चंदौली केस की सीबीआई जाँच की मांग की है ।
ज्ञात हो कि चंदौली जिले में पुलिस पर गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव की तलाश में दबिश के दौरान एक युवती की पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है। मामले में देर रात तक हंगामा होता रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने खूब बवाल काटा। इस प्रकरण में तहरीर के आधार पर सैयदराजा इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी ने रविवार रात ही सैयदराजा इंस्पेक्टर को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए थे। देर रात आईजी के सत्यनारायण और कमिश्नर दीपक अग्रवाल भी पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
 इसी क्रम में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी कर कहा है कि-

"सीएम योगी आदित्यनाथ तथा अन्य को भेजे प्रत्यावेदन में अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि इस मामले में 01 तथा 02 मई  2022 को एसपी चंदौली द्वारा ट्विटर पर दिए गए विडियो बयान से साफ़ है कि उन्होंने पहले घटना के घर के अन्दर होने तथा आत्महत्या होने आदि की संभावना व्यक्त की तथा बाद में भी बच्ची के पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट में दो चोटों के हलके चोट होने पर विशेष बल दिया लगभग यही स्थिति एडीजी लॉ आर्डर के मीडिया बयान में भी सामने आती है।

उन्होंने कहा कि एसपी चंदौली व एडीजी लॉ आर्डर जैसे अफसरों के बयान पुलिस के बचाव में आते दिख रहे हैं. अतः न्यायहित तथा निष्पक्ष जाँच हेतु उस केस को यूपी पुलिस से बाहर सीबीआई से करवाया जाना नितांत आवश्यक दिखता है, ताकि मामले में निष्पक्ष तथा पूर्वाग्रहहीन विवेचना हो सके तथा लोगों का उस विवेचना पर पूरा बिश्वास बना रहे।

अतः अमिताभ तथा नूतन ने सीबीआई जाँच कराते हुए न्याय दिलाने जाने की मांग की है।

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)