प्रदेश के 23 जनपदों की नगर पालिका परिषद नगर पंचायत में रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की घोषणा


प्रदेश के 23 जनपदों की नगर पालिका परिषद नगर पंचायत में रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की घोषणा
आगरा। वाराणसी की आवाज। प्रदेश की 23 जनपदों की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में रिक्त सदस्यों के स्थान और पदों पर अप निर्वाचन के लिए मतदान 8 जुलाई 2024 को सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा मतगणना 10 जुलाई 2024 को 8:00 बजे से कल समाप्त तक होगी। राज निर्वाचन आयुक्त ने उप निर्वाचन से संबंधित जनपद के जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने जनपदों में 15 जून 2024 को सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे और इसे सरकारी गजट में प्रकाशित कर आएंगे इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी 18 जून 2024 को वार्ड की उप निर्वाचन की सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे । नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के रिक्त सदस्यों की ऐसे स्थान/पदों पर ही निर्वाचन होगा जो कि माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन आदि से बाधित न हो। यह चुनाव उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 के तहत संपन्न किया जाएगा।उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश नगर पालिका सदस्यों, पार्षदों ,अध्यक्षों , महापौर का निर्वाचन निम्नलि 2010 के प्रावधान के अनुसार संपन्न कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग ने नगर पालिका परिषद ऑन और नगर पंचायत के जो रिक्त सदस्यों के स्थान और पदों पर उप निर्वाचन करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने कहा 27 जून सुबह 10:00 बजे तक प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन किए जाएंगे।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा