रामगढ के पास सड़क दुर्घटना में इलाजरत अंशिका की मौत


रामगढ के पास सड़क दुर्घटना में इलाजरत अंशिका की मौत
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनौली ग्राम निवासी, श्याम नारायण यादव उर्फ नारद, अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल उमरहा, रामगाव, थाना चौबेपुर जिला वाराणसी 23 /o5/2024 को अपने परिवार के साथ अपने ऑटो से वापस अपने घर गोनौली आ रहे थे घटना बीती रातकरीब 10:00 बजे की बताई जा रही है, जैसे ही उनका ऑटो रामगढ़ चंदवक स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु के पास पहुंचने ही वाला था की ट्रक के धक्के के कारण इनका ऑटो करीब 8 फीट नीचे खंदक में चला गया, घायल लोगों को आनन फानन में बीरी बारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थित की गंभीरता को देखते हुए ड्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने 40 वर्षीय संगीता पत्नी श्याम नारायण उर्फ नारद, को मृत घोषित कर दिया था वहीं 10 वर्षीय अंशिका, 15 वर्षीय बिट्टू यादव पुत्र श्याम नारायन,व, श्याम नारायनकी हालत भी गंभीर थी जिनका इलाज चल रहा था वही आज 28/05/2024की रात को इलाज के दौरान्त अंशिका ने दम तोड़ दिया अंशिका की मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया
रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
