•   Thursday, 17 Apr, 2025
Anshika who was undergoing treatment for a road accident near Ramgarh died

रामगढ के पास सड़क दुर्घटना में इलाजरत अंशिका की मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

रामगढ के पास सड़क दुर्घटना में इलाजरत अंशिका की मौत 

चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनौली ग्राम निवासी, श्याम नारायण यादव उर्फ नारद, अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल उमरहा, रामगाव, थाना चौबेपुर जिला वाराणसी 23 /o5/2024 को अपने परिवार के साथ अपने ऑटो से वापस अपने घर गोनौली आ रहे थे घटना बीती रातकरीब 10:00 बजे  की बताई जा रही है, जैसे ही उनका ऑटो रामगढ़ चंदवक स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु के पास पहुंचने ही वाला था की  ट्रक के धक्के के कारण इनका ऑटो करीब 8 फीट नीचे खंदक में चला गया, घायल लोगों को आनन फानन में बीरी बारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थित की गंभीरता को देखते हुए ड्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने 40 वर्षीय संगीता पत्नी श्याम नारायण उर्फ नारद, को मृत घोषित कर दिया था वहीं 10 वर्षीय अंशिका, 15 वर्षीय बिट्टू यादव पुत्र श्याम नारायन,व, श्याम नारायनकी हालत भी गंभीर थी जिनका इलाज चल रहा था वही आज 28/05/2024की रात को इलाज के दौरान्त अंशिका ने दम तोड़ दिया  अंशिका की मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
Comment As:

Comment (0)