•   Friday, 04 Apr, 2025
Barra police took seriously the incident of misbehavior and assault with home guard that went viral

कानपुर बर्रा सोशल मीडिया में वायरल होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को बर्रा पुलिस ने लिया गंभीरता से

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कानपुर बर्रा सोशल मीडिया में वायरल होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को बर्रा पुलिस ने लिया गंभीरता से

12 घंटे के भीतर डरा पुलिस ने अभियुक्त यदुवीर सिंह उर्फ गुड्डू यादव ;उम्र-43वर्ष; पता-बर्रा-2  को किया गिरफ्तार ।बर्रा पुलिस ने दर्ज किया गंभीर धाराओं में मुकदमा।
मुकदमा अपराध संख्या 319 धारा- 323, 504, 386 आईपीसी, एवं 7 सीएलए  में हुआ बर्रा थाना में दर्ज, जिसमें नामजद अभियुक्त है यदुवीर सिंह उर्फ गुड्डू यादव।
होमगार्ड निकला बादशाहीनाका थाने में ड्यूटीरत 
वह ड्यूटी के बाद जा रहा था साइकिल से अपने घर।पुलिस करायेगी वीडियो का फोरेंसिक टेस्ट , साथ ही  वीडियो में दिख रहे युवक का बैंक / आरटीओ ऑफिस से प्राप्त फोटो से विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा मिलान, जिससे स्पष्ट हो सके की वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति ही गिरफ़्तार अभियुक्त है । अभियुक्त को पुलिस भेज रही जेल।
इस प्रकरण में कठोरतम कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)