चित्रकूट उप शिक्षा निदेशक ने पुरस्कार बांटकर किया मण्डलीय रैली का समापन तीन दिवसीय मण्डलीय स्काउट गाइड रैली में महोबा हमीरपुर बांदा चित्रकूट की रही सहभागिता


उप शिक्षा निदेशक ने पुरस्कार बांटकर किया मण्डलीय रैली का समापन तीन दिवसीय मण्डलीय स्काउट गाइड रेली में महोबा, हमीरपुर, बांदा,चित्रकूट की रही सहभागिता
चित्रकूट,11 दिसम्बर चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी में आयोजित तीन दिवसीय चित्रकूटधाम मण्डल की 22 वीं मण्डलीय स्काउट एवं गाइड रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों, ध्वज अवतरण तथा राष्ट्रीय गान के साथ भव्य समापन हो गया। मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक झांसी / चित्रकूटधाम मण्डल मंशाराम ने विजेता टीमों को शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किया। समापन समारोह की अध्यक्षता सीआईसी के प्रबन्धक भोलानाथ गुप्त ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जेपी मिश्र, समाजसेवी पंकज अग्रवाल, छोटा गुप्ता रहे। सह संयोजक प्रधानाचार्य डा0 रणवीर
सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। सफलतापूर्वक रैली आयोजित करने पर प्रधानाचार्य डा0 रणवीर सिंह चौहान, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मइयादीन पटेल,जिला सचिव सुरेश प्रसाद, रैली संचालक पूनम संधू सहित सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों,
स्काउट शिक्षकों, निर्णायकों, भोजन व आवास व्यवस्था में लगे सीआईसी के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
शिक्षक लालमन ने शानदार समापन गीत प्रस्तुत किया वहीं गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं/ रेन्जर्स ने मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गीत तथा प्राथमिक विद्यालय नंदवारा बांदा की बुलबुल / छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
तीन दिनों तक आयोजित रैली में 14 प्रतियोगितायें गांठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, तम्बू, पुल, गेट, टावर, मीनार
बनाना, संकेत वार्ता, एडवेन्चर, कैम्प फायर, बिना बर्तन के भोजन बनाना व परीक्षायें कराई गईं, जिसमें चारो जनपदों की 32 टीमें शामिल रहीं ।
निर्णायकों के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला जिनमें अलग-ंउचयअलग संवर्ग में जनपदवार उपलब्धि हासिल की गई। कुल मिलाकर तीन दिनों तक यह रैली बहुत ही सफलता पूर्वक आयोजित कराई गई और बच्चों ने अपनी प्रतिभा व सेवा का अद्भुद प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक मंशाराम ने रैली के सफल आयोजन के लिये सभी आयोजकों व शिक्षकों, निर्णायकों तथा सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि ‘परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहि अधमाई‘ ऐसी चौपाई जो स्काउट गाइड पर सच बैठती है । स्काउट गाइड दूसरों की
पीड़ा और दूसरे के संकट पर हमेशा मददगार होते हैं। अपनी चिन्ता छोडकर दूसरे की विपदा में साथ देते हैं ।
जो विपदा में साथ देता है वही असली साथी होता है। स्काउट गाइड देश के सच्चे नागरिक बनेंगे। यही आगे चल
कर देश की शान ब-सजयाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे।
रैली संयोजक डीआईओएस बलिराज राम ने कहा कि तलाशिये और तराशिये यही हर शिक्षक का कार्य होता है, इस रैली में जो बच्चे आये हैं वह वास्तव में तराशे गये हैं उनकी प्रतिभा सराहनीय और अद्भुद देखने को मिली है।
उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिये हमेशा अच्छे रास्ते पर चलें, अच्छे नागरिक बनें तभी आप अपने जीवन खुशहाली और सम्मानपूर्वक जी
सकेंगे।
रैली के सह संयोजक प्रधानाचार्य डा0 रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि स्काउट गाइड जैसा अनुशासन अन्य किसी संगठन में देखने को नहीं मिलता है। स्काउट गाइड पूरे विश्व में अद्भुत और अनोखा सेवा संगठन है जो बच्चों को एक जिम्मेदार समाजसेवी और राष्ट्रप्रेमी अनुशासित नागरिक बनाता है। यही बच्चे आगे चलकर प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार भारत को विश्व गुरू बनने के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। समापन समारोह का
सफल और रोचक संचालन 16 वर्ष तक जिला सचिव रहे मइयादीन पटेल व मौजूदा सचिव सुरेश प्रसाद ने किया।
मण्डलीय रैली के सफल आयोजन में जिला स्काउट मास्टर दयानन्द सिंह, मोहनलाल दीन, अर्चना यादव, वन्दना यादव, आराधना सिंह, हरिहरनाथ सिंह, कीर्ति मिश्रा, लक्ष्मीदेवी, चन्द्रभागा सिंह, ममता कुशवाहा, शहनाज बानो अनिल कुमार सिंह, इन्द्रेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश राय, लालमन, संतोष विश्वकर्मा, आलोक शुक्ला, तीरथ प्रसाद, फूलचन्द्र चंन्द्रवंशी, फोटोग्राफर अशोक श्रीवास्तव, अरविन्द निषाद, एनसीसी अधिकारी ऋषिकुमार शुक्ला , सुनील शुक्ला, मीडिया प्रभारी शंकर प्रसाद यादव, शक्ति प्रताप
सिंह सेंगर, रामबचन सिंह, सतीश रैकवार, रामगोपाल दुबे, डा0 रमेश कुमार सिंह, भरत सिंह तोमर, देवेन्द्र प्रताप सिंह,
अमिता कुशवाहा, वीरेन्द्र शुक्ला, जयशंकर प्रसाद ओझा, विवेक तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, विजय कुमार पाण्डेय, प्रेमचन्द्र सिंह, अरूण अग्रहरि, जय प्रकाश दक्ष महोबा,
रामबाबू वर्मा, छेदीलाल सोनकर, बद्री कुशवाहा, कैलाश चन्द्र शुक्ला, रामेश्वर प्रजापति, अनमोल सिंह, कुंवर प्रताप
सिंह प्रदीप शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह, हरिओम, बाबूलाल अहिरवार, अजय शर्मा, बाबूलाल शर्मा, राकेश सिंह, विनय साहू, सुघर सिंह, भैरों प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा। सीआईसी के स्काउट बच्चों ने तीन दिन तक जल सेवा, भोजन सेवा में सराहनीय सेवा कार्य किया जिन्हें पुरस्कृत किया गया। मंडलीय स्काउट गाइड रैली का परिणाम इस प्रकार रहा ==नगर स्तर माध्यमिक सीनियर स्काउट में हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा बांदा प्रथम, श्री गंगा प्रसाद जनसेवा
इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट द्वितीय, नगर स्तर माध्यमिक जूनियर स्काउट में सेठ राधा कृ-ुनवजयण पोद्दार इंटर कॉलेज चित्रकूटधाम व चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट
प्रथम, व ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज अतर्रा बांदा द्वितीय, तहसील स्तर माध्यमिक सीनियर स्काउट में जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ महोबा प्रथम, आद-रु39र्या इंटर कॉलेज बिसंडा बांदा द्वितीय, तहसील स्तर माध्यमिक जूनियर स्काउट में कृ-ुनवजयाक इंटर कॉलेज भौरीं चित्रकूट प्रथम ,गांधी इंटर कॉलेज मौदहा हमीरपुर द्वितीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पपरेंदा बांदा द्वितीय, ब्लॉक बेसिक स्काउट में उच्च प्राथमिक विद्यालय सालट चरखारी प्रथम ,इसी प्रकार नगर माध्यमिक सीनियर गाइड में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महोबा प्रथम एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर द्वितीय, नगर स्तर माध्यमिक जूनियर गाइड में आर्य कन्या इंटर कॉलेज बांदा प्रथम व श्री गंगा प्रसाद
जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट द्वितीय, नगर बेसिक गाइड में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोह चित्रकूट प्रथम, तहसील स्तर माध्यमिक सीनियर गाइड में कृ-ुनवजयाक इंटर कॉलेज भौरीं चित्रकूट प्रथम व कैला-रु39यापति इंटर कॉलेज बेर्राव बांदा द्वितीय, इसी प्रकार तहसील माध्यमिक जूनियर गाइड में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बबेरू प्रथम एवं राजकीय बालिका इंटर का राजापुर चित्रकूट द्वितीय, ब्लॉक बेसिक गाइड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहेन्डा प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पनवाड़ी महोबा द्वितीय, कमपोजिट विद्यालय लोढवारा चित्रकूट तृतीय रहा।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
फरुखाबाद कोतवाली कायमगंज पुलिस ने लड़कियों को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले दीपक व पवन गिरफ्तार

कानपुर नगर जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया

कानपुर बर्रा सोशल मीडिया में वायरल होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को बर्रा पुलिस ने लिया गंभीरता से
