•   Friday, 04 Apr, 2025
The family members accused of throwing the dead body of the child after killing the dead body of the

कानपुर शौचालय में मिला मासूम का शव हत्या कर बच्चे का शव फेंकने का परिजनों ने लगाया आरोप

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कानपुर शौचालय में मिला मासूम का शव हत्या कर बच्चे का शव फेंकने का परिजनों ने लगाया आरोप
 
कानपुर मामला बादशाही नाका थाने का 2 दिन पहले खेलते वक्त शाम को बच्चा लापता हो गया परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई पर बच्चे का कोई पता नहीं चला आज बच्चे का शव सामुदायिक शौचालय में मिला जिससे बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपेई परिजनों को ढांढस बनाने पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर थोड़ा सचेत हो जाती और बच्चे को ढूंढने का प्रयास करती तो बच्चा सकुशल मिल जाता परिजनों ने आरोप लगाया हत्या कर शव को फेंका गया है बच्चे के पिता एक सब्जी विक्रेता हैंl पुलिस कर रही मामले की जांच

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
Comment As:

Comment (0)