•   Sunday, 24 Nov, 2024
Organization meeting at the regional office of Uttar Pradesh Adarsh ​​Vyapar Mandal located at Kanpu

कानपुर घाटमपुर दीना मार्केट घाटमपुर स्थित उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय में संगठन की बैठक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कानपुर घाटमपुर दीना मार्केट घाटमपुर स्थित उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय में संगठन की बैठक हुई जिसमें प्रमुख मुद्दा जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी एवं व्यापारियों की सुरक्षा से संबंधित रहा

विगत 3 दिनों से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से बाजारों में भय का माहौल बनता जा रहा है नतीजा 2 दिनों से दो तिहाई मार्केट बंद चल रही है जिसमें आए हुए व्यापारियों ने बताया घाटमपुर, भीतरगांव, साढ़, सजेती, नौरंगा, पतारा आदि के बाजारों में व्यापारियों में भय व्याप्त है आधे से अधिक बाजार बंद है संगठन के पदाधिकारियों ने इससे निपटने को लेकर रणनीति बनाई गई है। 
महामंत्री प्रदीप मिश्रा ने बताया जिसमें सर्वप्रथम किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देते हुए जब तक संगठन के पदाधिकारियों या व्यापारियों द्वारा पुष्टि न की जाए तब तक आप सभी किसी भी तरह की बंदी ना करें ना अफवाह फैलाये और ना फैलने दें 
मीडिया प्रभारी उसामा मिर्जा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया स्वतंत्र होकर व्यापार करें अगर टीम आती भी है तो उनसे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा वार्ता की जाएगी और समस्या को समझा जाएगा जीएसटी के सचल दल द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न स्वीकार नहीं होगा किसी भी तरह की मनमानी कार्रवाई स्वीकार नहीं की जाएगी और सचल दल का जमकर विरोध किया जाएगा साथ ही जीएसटी को लेकर तमाम भ्रांतियां हैं जिसको हम सबको मिलकर दूर करना होगा वार्षिक 4000000 से कम उम्र का टर्नओवर करने वाले जीएसटी के अंतर्गत नहीं आते हैं बशर्ते आपको व्यवसाय का संपूर्ण विवरण रखना होगा और स्वयं प्रदर्शित करना होगा कि आपका व्यापार 4000000 वार्षिक टर्नओवर से कम है। 
इस पर व्यापारियों ने सहमति जताते हुए दुकानें बंद ना करने पर सहमति जताई और सचल दल इकाई की एकतरफा कार्यवाही के विरुद्ध एक स्वर में विरोध की आवाज बुलंद की संगठन के पदाधिकारियों ने व्यापारियों को विश्वास दिलाते हुए किसी भी दशा में सचल दल इकाई द्वारा उत्पीड़न ना होने का आश्वासन दिया और हर परिस्थिति में व्यापारियों से तैयार रहने को कहा इस समय अपराधी और सरकार के कर्मचारी दोनों ही व्यापारी पर निर्भर है अपराधी तो छिनैती  चोरी डकैती लूट टप्पे बाजी करके व्यापारियों का सारा धन लूटना चाहते हैं इसी प्रकार सरकार भी अपने खजाने व्यापारियों से ही भरना चाह रही है
देश में आज से पहले कभी भी इतनी भारी मात्रा में टैक्स एकत्र नहीं हुआ जितना जीएसटी में इस वर्ष टैक्स सरकार को प्राप्त हुआ है व्यापारियों को प्रोत्साहित करने की बजाए अधिकारियों को बाजारों में छोड़ दिया व्यापारियों में भय व्याप्त करने के लिए। 
इस मौके पर अमरनाथ गुप्ता, प्रदीप मिश्रा,महेश गुप्ता,राधे ओमर,उसामा मिर्जा, मनीष सचान, सुभाष शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, राजू वर्मा, राम जी, रिशु गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे
विजय त्रिवेदी घाटमपुर कानपुर

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
Comment As:

Comment (0)