•   Monday, 25 Nov, 2024
Big announcement about NTPC in the budget

बजट में एनटीपीसी को लेकर बड़ा ऐलान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बजट में एनटीपीसी को लेकर बड़ा ऐलान


वित्त मंत्री ने कहा कि NTPC और BHEL मिलकर सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाएंगे. दोनों कंपनियां मिलकर 800 MW का सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाएंगे.

Budget 2024: बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एनर्जी ट्रांजिशन को लेकर नई नीति का ऐलान किया. देश में स्मॉल एंड मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर्स का विकास किया जाएगा. इसके लिए सरकार प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करेगी. PPP मॉडल पर भारत स्मॉल रिएक्टर्स का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित किया जाएंगे. इसकी मदद से न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी पर काम होगा।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि NTPC और BHEL मिलकर सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाएंगे. दोनों कंपनियां मिलकर 800 MW का सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाएंगे. BHEL-NTPC के ज्वाइंट वेंचर को मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए मदद पर विचार किया जा रहा है.

BHEL, NTPC के शेयरों में तेजी
इस ऐलान के बाद शेयरों में तेजी है. BHEL का शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ 310 रुपए पर कारोबार कर रहा है. NTPC का शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 380 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा
Comment As:

Comment (0)