•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Bookie arrested from Agra Airport case of Rs 730 crore look out notice was issued sixteen members ha

हवाई अड्डे से गिरफ्तार बुकी सात सौ तीस करोड़ का मामला लुक आउट नोटिस था जारी सोलह सदस्य पहले से ही किये जा चुके हैं गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा हवाई अड्डे से गिरफ्तार बुकी सात सौ तीस करोड़ का मामला लुक आउट नोटिस था जारी सोलह सदस्य पहले से ही किये जा चुके हैं गिरफ्तार


आगरा। वाराणसी की आवाज। आगरा शहर में आए दिन फर्जी वाडा और धोखाधड़ी की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा शहर से जुड़े 7:30 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। अवैध वायदा व्यापार से जुड़ै शहर की एक बुकी को हरियाणा के फरीदाबाद जिले की पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है वह देश छोड़कर भागने की तैयारी में था। फरीदाबाद पुलिस ठगों की तलाश में नेपाल तक गई थी। हालांकि पुलिस ने इस गिरोह के 16 सदस्यों को पहले ही पकड़ा जा चुका है पकड़े गए बुकी के खिलाफ पुलिस ने पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी करा लिया था। सूत्र बताते हैं कि इन ठगों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क पकड़ में आया है जिसके तार चीन और नेपाल तक जुड़े हुए हैं। इस जांच में आगरा के बुकी का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसे हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है जांच में बुकी का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करा रखा था। सूत्रों के अनुसार एक महिला से 7:30 करोड रुपए ठगने वाले गिरोह के सदस्यों से इस बुकी के तार जुड़े हुए हैं। वित्तीय प्रबंधन पेशे से जुड़ी प्रियांशी गुप्ता निवासी फरीदाबाद से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 7:30 करोड रुपए ठगे गए थे।प्रियांशी ने मार्च में मुकदमा दर्ज कराया था ।इसके बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की जांच कर धर पकड़ शुरू कर दी थी। जिसमें 16 सदस्य पहले से ही गिरफ्तार किये जा चुके थे बुकी के गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है वही अवैध वायदा व्यापार से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है सूत्रों की माने तो बुकी के आगरा शहर के सत्ताधारियों और सराफा व्यापारियों के नजदीकी संबंध बताए जाते हैं।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)