•   Monday, 25 Nov, 2024
By posing as the Superintendent of Police of Kasganj district the girl made the Kheragarh police dan

कासगंज जिले की पुलिस अधीक्षक बनकर फोन से युवती ने खेरागढ़ पुलिस को पांच घंटे से अधिक अपने इशारों पर नचाया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कासगंज जिले की पुलिस अधीक्षक बनकर फोन से युवती ने खेरागढ़ पुलिस को पांच घंटे से अधिक अपने इशारों पर नचाया

वाराणसी की आवाज़ न्यूज

आरिफ खान बाबा-आगरा मण्डल रिपोर्ट-आगरा

आगरा खेरागढ़ कस्बे के सराफा बाजार में लाखों की चोरी का माल बिकने की कहकर एसपी बनी युवती ने दो दर्जन से अधिक सराफ की दुकानों के फोटो व्हाट्सअप पर मंगा लिए। दो सराफा कारोबारियों को उठवा लिया। फर्जी एसपी बनी युवती ने सराफा कारोबारियों के नंबर हासिल कर सीधे उनसे सौदेबाजी शुरू कर दी। इससे पुलिस को शक हुआ। युवती के मोबाइल फोन नंबर की जांच की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार शाम करीब चार बजे खेरागढ़ इंस्पेक्टर देवकरन के मोबाइल पर फोन आया। दूसरी ओर से एक युवती ने कहा कि वह एसपी कासगंज बोल रही हैं। खेरागढ़ कस्बे के सराफा बाजार में यहां से चोरी हुए लाखों के जेवरात बेचे गए हैं। युवती ने इंस्पेक्टर से खेरागढ़ के सराफा बाजार के बारे में जानकारी करने को कहा। पहचान के लिए सराफा बाजार की दुकानों के फोटो भेजने को कहा।

हरकत में आई खेरागढ़ पुलिस ने सराफा दुकानों की दो दर्जन से अधिक फोटो करके एसपी बनी युवती के व्हाट्स अप पर भेजे। पुलिस शाम करीब छह बजे बालाजी ज्वैलर्स के मालिक ललित अग्रवाल और केदारनाथ दामोदर दास ज्वैलर्स के मालिक राहुल वर्मा को थाने ले आई। थाने लाकर सराफ राहुल और ललित से पूछताछ शुरू कर दी। एसपी बन बात करने वाली युवती ने कहा कि वह कासगंज से पुलिस टीम खेरागढ़ भेज रही हैं। वहीं, पुलिस कार्रवाई से सराफा बाजार बंद हो गया। भाजपा नेता दिनेश गोयल समेत कई व्यापारी थाने पहुंच गए।

दोनों सर्राफ़ ने चोरी का माल खरीदने से मना किया। तब दिनेश गोयल ने दोनों व्यापारियों को पुलिस से इस आश्वासन के साथ सुपुर्दगी में लिया कि कासगंज पुलिस टीम आने पर दोनों को सौंप देंगे। राहुल और ललित ने बताया कि पुलिस ने दोनों के सुपुर्दगी के प्रपत्र की फोटो खींच उसे कथित एसपी के व्हाट्सअप नंबर पर भेज दिया। एसपी बनकर बात करने वाली युवती ने उन दोनों को सीधे फोन करके बड़ा मामला बताते हुए धमकी देना शुरू कर दी।

उन्हें मामला नहीं निपटाने पर जेल भेजने की कहा। इससे व्यापारियों और भाजपा नेता दिनेश गोयल को शक हुआ। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी डीसीपी सिटी सोनम कुमार को दी। इसके बाद जांच शुरू हो गई। बेटी की कसम तुम बड़े मामले में फंसने वाले हो एसपी बनकर पुलिस को घनचक्कर बनाने वाली युवती का राहुल और ललित से कहना था कि वह उन्हें बड़ी बहन समझकर सलाह दे रही है कि उन्होंने मामला नहीं सुलझाया तो जेल जाने से कोई नहीं बचा सकेगा।

पुलिस ने जिस नंबर से युवती एसपी कासगंज बनकर बात कर रही थी, उसकी डीपी को चेक किया। उस पर एसपी कासगंज की फोटो लगी थी डीसीपी पश्चिमी जोन, सोनम कुमार ने कहा कि एसपी कासगंज बनकर जिस नंबर से थाना खेरागढ़ के इंस्पेक्टर को फोन किया गया, उसकी जांच कराई जा रही है। एसीपी खेरागढ़ को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा
Comment As:

Comment (0)