सीबीएसई ईस्ट ज़ोन शतरंज चैंपियनशिप 2024 सनबीम सनसिटी की अंडर 11 गर्ल्स टीम ने जीती विजेता ट्रॉफी


सीबीएसई ईस्ट ज़ोन शतरंज चैंपियनशिप 2024 सनबीम सनसिटी की अंडर 11 गर्ल्स टीम ने जीती विजेता ट्रॉफी
14 से 16 सितंबर 2024 तक स्कॉलर्स हाई, रामगढ़ कैंट में आयोजित सीबीएसई ईस्ट ज़ोन शतरंज चैंपियनशिप में सनबीम सनसिटी की अंडर 11 गर्ल्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। इस बेहतरीन जीत के साथ टीम ने सीबीएसई नेशनल शतरंज चैंपियनशिप 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, जो 12 से 15 अक्टूबर तक एलए ब्लॉसम्स स्कूल, उस्मानपुर, जालंधर, पंजाब में आयोजित होगी।
अंडर 11 गर्ल्स टीम के खिलाड़ी थीं आर्याही गुप्ता, शान्वी पांडे, संस्कार पहाक, अनिका द्विवेदी
इसके अलावा, सनबीम सनसिटी की अन्य गर्ल्स टीमों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंडर 14 गर्ल्स टीम ने दूसरे रनर-अप की ट्रॉफी जीती। इस टीम में शामिल खिलाड़ी थीं श्रेयषी गुप्ता, जयन्ती जिया, समन्विता पी, कस्तूरी
अंडर 19 गर्ल्स टीम ने भी दूसरा रनर-अप स्थान हासिल किया। इस टीम में शामिल खिलाड़ी थीं- भूमिका पांडे, दीक्षा, आन्या सिद्धि
टीम की इस सफलता में कोच और मैनेजर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम को मार्गदर्शन देने वाले कोच और मैनेजर हैं- सुश्री गरिमा त्रिपाठी, श्री आर्यन वर्मा, श्री शिवानंद मिश्रा
सनबीम सनसिटी की टीमों ने इस चैंपियनशिप में अपनी मेहनत और रणनीति से यह सफलता प्राप्त की है, और अब सभी की निगाहें जालंधर में होने वाली नेशनल शतरंज चैंपियनशिप पर हैं, जहाँ यह खिलाड़ी फिर से अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर सनबीम ग्रुप के चेयरमैन श्री दीपक मधोक , वाईस चेयर पर्सन श्रीमती भारती मधोक, अस्सिटेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता व विद्यलाय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने विजेताओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
