•   Monday, 25 Nov, 2024
CM Yogis strict order on Kanwar Yatra everyone will have to write their name on the shop

सीएम योगी का कांवड़ यात्रा पर सख्त फरमान सबको लिखना होगा दुकान पर अपना नाम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सीएम योगी का कांवड़ यात्रा पर सख्त फरमान सबको लिखना होगा दुकान पर अपना नाम


लखनऊ। वाराणसी की आवाज। कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद दुकानदारों को नाम लिखने के आदेश को लेकर मची सियासी घमासान अभी नहीं थमी थी।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि दुकान के बाहर मालिक का नाम और पहचान लिखना जरूरी होगा।कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है।सीएम ने ये भी आदेश दिया है कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

बता दें कि यह फैसला पहले मुजफ्फरनगर पुलिस ने लिया था।फिर सहारनपुर मंडल के डीआईजी ने आदेश जारी कर दिया कि शामली,मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर नेम प्लेट लगानी होगी।हालांकि जब इस मामले में विवाद बढ़ गया तो मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपना फैसला वापस ले लिया था,लेकिन अब सीएम योगी ने आदेश जारी कर दिया है।

मुजफ्फरनगर के कमांडर अभिषेक सिंह ने सोमवार को कहा, जिले में सावन माह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।कांवड़ यात्रा का करीब 240 किलोमीटर का रूट जिले में पड़ता है।मार्ग में होटल,ढाबा और ठेले सहित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों या इन दुकानों पर काम करने वालों के नाम प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है।उन्होंने कहा कि ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि कांवड़ियों के बीच कोई भ्रम नहीं होना चाहिए और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। सभी स्वेच्छा से इसका पालन कर रहे हैं।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)