•   Monday, 25 Nov, 2024
CMO s assistant Madhu Bhatia arrested while taking bribe

सी एम ओ की सहायक मधु भाटिया रिश्वत लेते गिरफ़्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सी एम ओ की सहायक मधु भाटिया रिश्वत लेते गिरफ़्तार


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात महिला लिपिक मधु भाटिया को वेतन व एरियर निकालने के लिए 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस आगरा की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह महिला लिपिक स्वास्थ्य विभाग के ही एक नेत्र परीक्षण अधिकारी से रुके हुए वेतन और एरियर की एवज में 45 हजार रुपए मांग रही थी।

पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि उसने 40 हजार रुपए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिए और 5 हजार रुपए अपने लिए मांगे थे। विजिलेंस टीम आगरा ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी ननकेश विमल ने विजिलेंस में शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि हाथरस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से वर्ष 2023 के माह सितंबर, अक्टूबर , नवंबर वेतन रुका हुआ है।

यहां तक कि पांच साल का एरियर का भुगतान भी नहीं किया है। भुगतान करने के लिए टालमटोल किया जा रहा था। भुगतान के लिए 45 हजार रुपये मांगे गए थे। ननकेश ने बताया कि उसकी पत्नी विशाखा दिवाकर को कुछ साल से सड़क दुर्घटना के चलते कोमा में पड़ी हुई है। पत्नी के इलाज के लिए पैसे तक नहीं रहे हैं। मेरी पत्नी सादाबाद सीएचसी पर स्टाफ नर्स के तौर पर तैनात थी।

ननकेश ने यह भी बताया कि मैं मेडिकल लीव पर रहा था। उस दौरान को वेतन रुका हुआ है। करीब 3.50 लाख रुपये वेतन व एरियर का भुगतान बकाया है। कई बार भुगतान निकालने के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन हर बार पैसे की डिमांड हो रही थी। भुगतान न मिलने की दशा में इसकी शिकायत की विजिलेंस आगरा से की। आगरा विजिलेंस द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में मामला सही पाया गया। 12 जुलाई को वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया ने तय की गई रिश्वत की धनराशि 45 हजार रुपये के साथ ननकेश विमल को हाथरस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के निकट बुलाया।

यहां विजिलेंस टीम ने 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़तार किया।पुलिस टीम ने बताया कि इसमें 40 हजार रुपये सीएमओ व पांच रुपये स्वयं के लिए वरिष्ठ सहायक द्वारा मांगे गए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह व वरिष्ठ सहायके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)