•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Cabinet Minister Baby Rani Maurya giving relief cheque to the kin of Hathras accident victims

हाथरस हादसा मृतकों के परिजनों को सहायता चेक देते हुई भावुक कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हाथरस हादसा मृतकों के परिजनों को सहायता चेक देते हुई भावुक कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य


आगरा। वाराणसी की आवाज। हाथरस कांड के अंतर्गत भीड़ के भगदड़ में मारे गए 125 लोग और सैकड़ो घायल हुए जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। इस दुखद घटना को सुनकर हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे। प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को व घायलों को तुरंत मदद प्रदान की जा रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की माननीय महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण विधानसभा के धनौली गांव पहुंचकर जहां एसडीएम सदर कृष्ण कुमार सिंह एवं नाथ तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी भी मौजूद थे। माननीय केवट मंत्री ने मृतक राधा पत्नी मुरारी लाल और संगीता पत्नी सुरेश कुमार के परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से₹200000 की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किये। चेक प्राप्त करके  मृतक पपरवारीजन भावुक गए और गमगीन माहौल देखकर माननीय कैबिनेट मंत्री देवी रानी मौर्य ने भी भावुक होकर परिजनों को गले से लगाकर सांत्वना देते हुए खुद भी भावुक गई। कहा कि विपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार साथ खड़ी है ।माननीय कैबिनेट मंत्री ने मृतकों के परिजनों से मौजूद स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत कहा ,कि पीड़ित परिवारों की आगे भी यथासंभव मदद की जाएगी ,पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी मदद दी जाएगी ।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान , अनिल प्रधान ,मंडल अध्यक्ष पवन सिंह राठौड़ आज उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)