शादी के पहले दिन की पत्नी की पिटाई मुकददमा दर्ज


शादी के पहले दिन की पत्नी की पिटाई मुकददमा दर्ज
आगरा। फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में एक नई दुल्हन के सपने शादी की पहली रात को ही टूट गए। पति की हरकत के बारे में मायके वालों को सूचना दी। मायके वाले अगले दिन ही ससुराल आ गए। पीड़िता ने बताया कि पति किसी और से प्यार करता है। वो उसे स्वीकार नहीं करना चाहता है। मायके वालों ने उस वक्त तो मामले में सुलह करा दी, लेकिन इसके बाद विवाहिता का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। एसएसपी के आदेश पर आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना जसराना के गांव मदनपुर निवासी युवती की शादी थाना ताजगंज आगरा के गांव बरौली अहीर निवासी शुभम के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि पिता ने शादी में 35 लाख रुपये खर्च कर धूमधाम से शादी की रस्में पूरी करने के साथ दान दहेज दिया था। वो विदा होकर पति के साथ गई, तो उसने आंखों में पति के साथ हंसी खुशी रहने के सपने संजो लिए थे, लेकिन ये सपने पहली रात को ही टूट गए।
पीड़िता ने बताया कि सुहागरात पर पति उसके नजदीक तक नहीं आया। पति ने कहा कि उसकी जबरन शादी की गई है। वो किसी ओर से प्यार करता है। इसके बाद उसने अपने मोबाइल में अपनी प्रेमिका की तस्वीर भी दिखाई। पति की बात सुन पहले तो नव विवाहिता के होश उड़ गए।
पति ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। सुहागरात पर पति ने हाथ छोड़ा तो विवाहिता ये सहन नहीं कर सकी। वो आधीरात को ही कमरे से रोते हुए बाहर निकल आई। ससुराल वालों ने भी उसकी कोई बात नहीं सुनी, तो उसने मायके वालों को सचूना दी।
सूचना पर मायके वाले ससुराल आ गए। इस दौरान ससुराल पक्ष ने आश्वासन दिया कि आगे से कोई हरकत नहीं होगी। पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद भी पति और ससुराल वालों के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया है।
पति के साथ सास, ननद एवं ननदोई द्वारा उसका शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा था। पति द्वारा दूसरी शादी करने की बात की जा रही है। इसी दौरान सास द्वारा ननद के नाम पर मकान का बैनामा करने का विरोध किया तो उसकी पिटाई लगाई गई। महिला ने पूरे मामले से अपने मायके पक्ष को अवगत कराते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर थाना जसराना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा