चन्दौली सीएमओ साहब पहाड़ी क्षेत्रों मे मरीजों को नही मिल पा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एक नजर इधर भी


चन्दौली सीएमओ साहब पहाड़ी क्षेत्रों मे मरीजों को नही मिल पा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एक नजर इधर भी
*जब स्वास्थ्य केंद्र ही हो बीमार तो मरीजों का कैसे होगा इलाज*
शिकारगंज क्षेत्र--मुड़हूआ दक्षिणी प्राथमिक नवीन स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य बिभाग के द्वारा जहां बरसात के आगाज के साथ ही जनपद के अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों को साफ सफाई तथा बरसात के कारण होने वाली संक्रमण से बचाव को लेकर बिभिन्न कार्यक्रम को माध्यम से जहां जागरूक किया जाता है तथा अधिकारियों के द्वारा बरसात मे होने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया जाता है लेकिन मरीजों को मिलने वाली बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं साफ सफाई के दावो की हकीकत जाननी हो तो दुरस्थ पहाड़ी क्षेत्र चकिया क्षेत्र मे आप मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं आप तस्वीरों मे आप
देख सकते है आपको बताते चले की चकिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुडहुआ. दक्षिणी की स्थिति देख कर अंदेशा लगा सकते है आपको बताते चले की जहां स्वास्थ्य केंद्र मे पुर्व मे लाखो रुपये निर्मित भवन देखरेख के अभाव मे खंडहर मे तब्दील हो रहे है वही स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे चारो तरफ साफ सफाई के अभाव मे झांड झंखाड़ मे तब्दील हो गया है जिससे बरसात के आगाज के साथ ही चारो तरफ गंदगी का अंबार लग गया है जिससे संक्रमण फैल सकता है लेकिन जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र मे बेहतर साफ सफाई मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर लापरवाह बने हुए है ।

करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
