•   Sunday, 20 Apr, 2025
Chandauli Electricity Department launched checking campaign regarding bill recovery

चन्दौली बिजली विभाग बिल वसुली को लेकर चलाया चेकिंग अभियान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली बिजली विभाग बिल वसुली को लेकर चलाया चेकिंग अभियान

चंन्दौली:-चकिया  सरकार के सरचार्ज माफी योजना को लेकर अपने उपभोक्ताओं को जागरूक करने व बकाया राशि भुगतान करने को लेकर चकिया पावर हाउस के कर्मचारी नगर पंचायत से लेकर गांव बस्ती के लोगो को जागरूक कर रहे हैं ।।                      
 चकिया बिजली विभाग के कर्मचारी गांव के एक एक ब्यक्ति से संपर्क कर रहे है,तथा उन्हें बिजली बकाया राशि को भुगतान करने का अनुरोध कर रहे है।
बिजली विभाग के जेई ने बताया कि हमारे साथ हमारी टीम शुबह दस बजे ही गांव मे निकल कर शाम पांच बजे तक सरचार्ज माफी योजना को उपभोक्ताओं से उसके फायदे व पैसे जमा कराने  के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे है। लेकिन उपभोक्ता भी पैसा नही जमा कर रही है बल्कि घर छोड़कर भाग जा रहे है।  इसलिए हमे चोरी व ओभर लोडिंग को देखते हुए कनेक्शन काटने के लिए मजबूर होना पड रहा है।
इस अभियान में मुख्य रूप से जेई प्रमोद शर्मा, गुलशन गुप्ता, अभय,पवन सिंह, निरज,नरसिंह, भानु प्रताप, लाइन मैन लालता, मनोज इंदल,बुद्धु, सामिल रहे।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)