•   Sunday, 20 Apr, 2025
Chandauli Peace and Harmony Completed Eid Ul Azha Prayers

चन्दौली शांति और सौहार्द पुर्ण संपन्न हुआ ईद उल अजहा की नमाज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली शांति और सौहार्द पुर्ण संपन्न हुआ ईद उल अजहा की नमाज

 

चंन्दौली जिले में आज मुस्लिम समाज के द्वारा देश में शांति और सौहार्द कायम होने को लेकर हजारों मुसलमानो ने ईद की नमाज अदा की  इस बार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मुसलमानों ने ईद का पर्व मनाया  है रमजान माह के समाप्त होने के साथ ही सुबह ईद की नमाज में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह स्थल पर पहुंचे।

एडिशनल एसपी चंन्दौली के साथ  चकिया के  क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने चकिया मे  नमाज अदा कर रहे मुस्लिम भाइयो के साथ हिन्दुओ ने भी गले मिल कर बधाई दी। वही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। बता दें कि जनपद के अधिकांश ईदगाहो व मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज़ सकुशल संपन्न हुई। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

वही पुलिस अधीक्षक चंन्दौली ने बताया कि कुर्बानी का पर्व शांति से मनाये.कुर्बानी के बाद साफ सफाई को लेकर गंभीरता बरते कुर्बानी का फोटोग्राफी सोशल मीडिया पर कतई शेयर न करें,नगर में साफ सफाई का पुख्ता इंतजाम किए गए है।मुस्लिम बहुल इलाकों में डस्टबिन रखे गए है । बकरीद पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों की तैनाती किया गया है।

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)