चन्दौली शांति और सौहार्द पुर्ण संपन्न हुआ ईद उल अजहा की नमाज


चन्दौली शांति और सौहार्द पुर्ण संपन्न हुआ ईद उल अजहा की नमाज
चंन्दौली जिले में आज मुस्लिम समाज के द्वारा देश में शांति और सौहार्द कायम होने को लेकर हजारों मुसलमानो ने ईद की नमाज अदा की इस बार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मुसलमानों ने ईद का पर्व मनाया है रमजान माह के समाप्त होने के साथ ही सुबह ईद की नमाज में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह स्थल पर पहुंचे।
एडिशनल एसपी चंन्दौली के साथ चकिया के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने चकिया मे नमाज अदा कर रहे मुस्लिम भाइयो के साथ हिन्दुओ ने भी गले मिल कर बधाई दी। वही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। बता दें कि जनपद के अधिकांश ईदगाहो व मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज़ सकुशल संपन्न हुई। नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
वही पुलिस अधीक्षक चंन्दौली ने बताया कि कुर्बानी का पर्व शांति से मनाये.कुर्बानी के बाद साफ सफाई को लेकर गंभीरता बरते कुर्बानी का फोटोग्राफी सोशल मीडिया पर कतई शेयर न करें,नगर में साफ सफाई का पुख्ता इंतजाम किए गए है।मुस्लिम बहुल इलाकों में डस्टबिन रखे गए है । बकरीद पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों की तैनाती किया गया है।
रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
