•   Saturday, 19 Apr, 2025
Chandauli Sahas Micro Finance's third branch inaugurated

चन्दौली सहस माइक्रो फाइनेंस के तीसरे शाखा का हुआ उद्घाटन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली सहस माइक्रो फाइनेंस के तीसरे शाखा का हुआ उद‌्घाटन


महिलाओं को सामाजिक और राजनीतिक अधिकार, वित्तीय सुरक्षा, न्यायिक शक्ति और वे सारे अधिकार जो पुरुषों को प्राप्त हैं वह मिलना चाहिए ----  राहुल सिंह 


चंदौली :- सहस माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन का मंगलवार को चंदौली जनपद के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय चकिया रोड में रेमा मोड़ शाखा का उद्घाटन उद्यमी भैरोनाथ यादव और जितेंद कुमार पटेल ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर किया l श्यामनारायण ने रेमा मोड़ शाखा के उद्घाटन के मौके पर सूक्ष्म ऋण पर आधारित संस्थान की परिकल्पना के पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोंच को धरातल पर उतारने की बात बताया और कहा कि पीएम मोदी के सपनो को साकार करने की दिशा ये माइक्रो फाइनेंस अधिक से अधिक लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करना शुरू किया है । और वही कौशल्या कुमारी ने बताया कि सहस माइक्रो फाइनेंस महिलाओ को समूह में ऋण उपलब्ध करा रहा है और उन्हें स्वावलंबी,स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने की कहानी लिख रहा है । उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सहस माइक्रो फाइनेंस से कम ब्याज पर आसानी से ऋण लेकर छोटे छोटे रोजगार शुरू कर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं,आत्मनिर्भर बन रही हैं और खुशहाली की राह पर आगे बढ़ रही हैं। कार्यक्रम के इस दौरान सहस माइक्रो फाइनस डीएलडब्लू वाराणसी के ब्रांच मैनेजर संजय सिंह, अवनीश पांडये, मिर्ज़ापुर ब्रांच मैनेजर रीना पटेल, काजल, ममता, अनिता,मनोज,अमरेश,चंद्रमोहन इत्यादि सहित समूह की सदस्य मौजूद रही l

रिपोर्ट- अम्बुज मोदनवाल. संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)