•   Sunday, 20 Apr, 2025
Chandauli Shikarganj area Newaj Ganj Pump Canal West today on Tehsil Day District Magistrate Sanjeev Kumar who arrived to inspect the complaint of farmer

चन्दौली शिकारगंज क्षेत्र नेवाज गंज पंप कैनाल पश्चिमी आज तहसील दिवस पर किसानों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव कुमार पंप कैनाल पर जाकर जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली शिकारगंज क्षेत्र नेवाज गंज पंप कैनाल पश्चिमी आज तहसील दिवस पर किसानों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजीव कुमार पंप कैनाल पर जाकर जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया

कई खामियां पानी पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई

कहा कि किसानों की समस्या प्राथमिकता दी जाए

किसान नेता अनिल सिंह ने जिलाधिकारी से समस्या को अवगत कराते हुए बताया कि निवाज गंज पंप कैनाल पश्चिमी  50 क्यूसेक पानी देने की क्षमता बना  गया है


नेवाज गंज पंप कैनाल पर 5 पंप लगा हुआ है लेकिन दो ही हमेशा चलता है किसानों को पानी नहीं मिल पाता है के लिए किसान चिंतित और विवस रहते हैं
किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग कि किसी भी अधिकारी को फोन लगाते हैं तो फोन भी नहीं उठाते और छोटे कर्मचारियों को फटकार लगाते हैं कि किसानों को मेरा नंबर क्यों दिया

किसान नेता अनिल सिंह ने बताया कि यहां पर पांच पंप कैनाल है 8 साल से लगभग खराब पड़ा हुआ है 4 में से दो ही चला जाता है पानी कभी टेल तक नहीं पहुंच पाती है किसानों की फसल सूख जाती है

पंप कैनाल से क्षेत्र के 30 गांव में सिंचाई के लिए बनाया गया था लेकिन आज मुश्किल हालातों में चार से 8 से 10 गांव का सिंचाई करने में दुर्लभ का है 


गंभीर आरोप ये भी है कि यहां की सिंचाई विभाग से लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी अपने मनमाने ढंग से काम करते हैं किसानों की बात सुनने के लिए छोड़ो किसानों के तो फोन भी नहीं उठाते
जिलाधिकारी को यह भी खामियां पंप कैनाल के पास कोई बत्ती की व्यवस्था नहीं है ना कोई आने जाने का सही ढंग से रास्ता के लिए भी कर्मचारी को फटकार लगाई
एसडीओ का टूर प्लान से नहीं बनता है इसके लिए भी कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कहा कि आप ऐसा ना करें टूल प्लान बनाकर आप भ्रमण करते रहें
जिले में31 पंप कैनाल खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने कहां थी छतिग्रस्त पंप कैनाल की शिकायत को लेकर किसान हमारे यहां आए थे इसके लिए जांच के लिए आदेश दे दिया गया है  और यही बताया कि यहां पर पांच पंप होने पर चार पंप  को तुरंत चलाने के निर्देश भी दिए
और लेखपाल को भी पंप कैनाल का भ्रमण करने का भी हम नोटिस जारी करेंगे पंप कैनाल का जितने भी स्टार्टर खराब है उसको तुरंत मरम्मत कार्य के लिए निर्देशित कर दिया गया है

लघु डाक विभाग के जेई एवं अधिकारियों को नोटिस किया जारी
मोटर पंप सो नंबर का लगभग 5 सालों से बंद पड़ा हुआ है इसके लिए भी जिलाधिकारी ने लघु डाक विभाग के जेई इस का लिखित विवरण मांगा

यह भी कहा कि अगर अधिकारी लापरवाही करते हैं तो के लिए जो उचित कराई होगा वह कार्रवाई की जाएगी

मौके पर उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद सीओ राजेश राय सीओ राजेश यादव रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश राय अनिल सिंह अरविंद सिंह जनार्दन सिंह प्रमोद कुमार मौर्य विजय पटेल लघु डाल के जेई  , बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्ट- अम्बुज मोदनवाल. संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)