•   Sunday, 20 Apr, 2025
Chandauli government machinery imposed on the policies of the government

चन्दौली सरकारी त्रंत्र ही सरकार के नितियों पर लगाया पलिता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली सरकारी त्रंत्र ही सरकार के नितियों पर लगाया पलिता

चन्दौली चकिया तहसील क्षेत्र के शहाबगंज मे आज जहाॅं योगी सरकार सभी प्रकार के अतिक्रमण को पूरे जोशोखरोश के साथ हटवा रही है । बुल्डोजर से सारे अतिक्रमण ढहाये जा रहे है। वही सरकार के ही तंत्र सरकार की नितियों को पलीता लगाने से नही चूॅक रहे है। आज वही कहावत चरितार्थ हो रही है‘‘ जिसकी लाठी उसकी भैस’’। जी हाॅं हम बात कर रहे है शहाबगंज विकास खंड मुख्यालय से सटे पुरानी बाजार के पास बने शिवमंदिर की। जहाॅं पर अर्सा दराज से चले आ रहे पुराने कुए व धर्मशाला का अस्तीत्व समाप्ति की कगार में पहुॅच गया है।
यही नही जहाॅं मंदिर के चारो तरफ परिक्रमा के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध रही वही परिक्रमा का दायरा सीमट कर दर्शन करने भर का रह गया है। जब कि पूर्व में पूरे मंदिर की परिक्रमा की जाती रही। ऐसा भी नही है कि उस पर किसी समाजसेवी की नजर नही पड़ी।बावजूद इसके हमेशा सरकारी तंत्री ने विश्वास के साथ विश्वासघात किया। सन् 2005 ई0 से लगातार समाजसेवी रामलाल मोदनवाल ने सरकारी तंत्र थाना से लेकर डी एम , सी एम के पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। यही नही बराबर समाचार पत्रों ने भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए खबरे छापते रहे कि कुए व मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है। बावजूद इसके सरकारी तंत्र कार्यवाही करने के अपनी छोली थोड़ी गर्म कर किनारा करने से नही चूके। 65 वर्ष से अपनी मुहिम में लगे समाजसेवी रामलाल कि पुकार कि मंदिर परिक्रमा करने योग्य हो जाय और धर्मशाला रहने योग्य आज 83 वर्ष के हो गयें। आखिर एक कलमकार क्या करें लिख भी तो नही पाता खुलकर एक ओर वो लोग जो हमारे इर्द गिर्द हैं वैचारिक रूप से , हम एक हैं सच लिखे तो रूष्ट होते है सच न लिखे तो अंतरात्मा रूष्ट हो जाती है इस द्वन्द में न जाने कितने थे और कितने होंगे और कितने है आखिरकार जीत किसकी होगी सच्चाई की कलम की या फिर सच जानते हुए भी अंतरात्मा और समाज के प्रति कत्तर््ाब्य से विमुख होकर राजनीतिक दबाब में आकर किये गये समझौतो की! समाजसेवी की आस है कि शिव मंदिर अतिक्रमण से मुक्त हो और धर्मशाला रहने योग्य ,जिसपर जिला प्रशासन निश्चित रूप से ध्यान दे।

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)