•   Saturday, 19 Apr, 2025
Chandauli inaugurated the photo exhibition organized to commemorate the birthday of Prime Minister N

चन्दौली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 

चंदौली अंत्योदय के उपासक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में उनके जीवन और व्यक्तित्व तथा सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार सूचना विभाग चंदौली द्वारा जनपद स्थित जिला पंचायत सभागार  मे आयोजित किया गया है। उक्त चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा अभिमन्यु सिंह ने फीता काटकर किया। 

प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात माननीय जिलाध्यक्ष सराहना करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर उनके जीवन और व्यक्तित्व तथा सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों विषयक यह अत्यंत आकर्षक चित्र प्रदर्शनी है। माननीय प्रधानमंत्री  के जीवन एवं व्यक्तित्व उनके नेतृत्व क्षमता से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अपील की कि  अधिक से अधिक लोग आकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें।
 
उक्त प्रेरणादायी  एवं ज्ञानवर्धक चित्र प्रदर्शनी जनसामान्य के अवलोकन हेतु 23 सितंबर तक रहेगी।
 
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ0 एसएन पाल ,एडीआईओ के के यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण एवं आमजन उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश चन्दौली से अनिल द्विवेदी की रिपोर्ट

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)