•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Chief Minister Yogi Adityanath reviewed the preparations for Maha Kumbh 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में महाकुंभ 2025 को स्वच्छ, सुरक्षित, ग्रीन, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने मुख्यमंत्री को महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के पास माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर मथुरा में बने कृष्णा कुटीर की भांति बेहतरीन महिला संरक्षण गृह बनाने का प्रस्ताव भेजे जाने के लिए कहा, जिसमें वृद्ध, निराश्रित महिलाओं के साथ-साथ वे बच्चियां जो पारिवारिक प्रताड़ना या अन्य कारणों से घर से निकल जाती हैं, वहां रह सकेंगी और स्वरोजगार का अवसर प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण से माफियाओं से मुक्त जमीनों पर गरीबों के लिए और आवास बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए शहर में प्रचार हेतु लगाए गए होर्डिंग के स्थान पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने, बड़े-बड़े होर्डिंग हटाने, साइनेजेज् हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और क्षेत्रीय भाषाओं में लगाने, मेला क्षेत्र में क्षेत्रीय भाषाओं में साइनेजेज् लगाने, जनसुविधाएं बढ़ाने, अच्छे टॉयलेट, रैनबसेरे, और बैठने-रुकने की उत्तम व्यवस्थाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ कुम्भ ही सुरक्षित कुम्भ में बदलेगा और भव्य, दिव्य कुम्भ के रूप में वैश्विक मान्यता प्राप्त करेगा।

मुख्यमंत्री ने नाविकों को प्रशिक्षण, लाइफ जैकेट, रेट फिक्सिंग, मैनपॉवर की ट्रेनिंग, नेम प्लेट, यूनिफार्म और पहचान यूनिक कोड देने, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध, क्रिटिकल प्रोजेक्टों पर विशेष ध्यान देने, रेलवे विभाग से पर्याप्त ट्रेनों, बुजुर्गों के लिए रैम्प की व्यवस्था, पुलिस विभाग से एआई टूल और साफ्टवेयर का प्रयोग, एआई तकनीकी का प्रयोग, विद्युत विभाग के कार्य समय से पूर्ण करने, जल निगम के कार्यों की मानीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने, परिवहन विभाग से शटल बसों की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग से मैनपॉवर एवं उपकरण की आवश्यकता के अनुसार डिमाण्ड समय से करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी सम्बंधित विभागों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और विश्वास जताया कि एक बार फिर से भव्य, दिव्य महाकुंभ का सफल आयोजन करके प्रयागराज को वैश्विक मान्यता दिलाने में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या, विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह, सदस्य विधान परिषद डॉ. के.पी. श्रीवास्तव ने अपने सुझाव दिए, जिस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और सर्किट हाउस में पौधरोपण भी किया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)