•   Saturday, 05 Apr, 2025
Chief Minister Yogi Baba says that Uttar Pradesh Police will respect senior journalists and if Uttar

मुख्यमंत्री योगी बाबा का कहना है की वरिष्ठ पत्रकारों का उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी सम्मान तथा उत्तर प्रदेश पुलिस सम्मान तो क्या तिरस्कार करने से बाज नहीं आती

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मुख्यमंत्री योगी बाबा का कहना है की वरिष्ठ पत्रकारों का उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी सम्मान तथा उत्तर प्रदेश पुलिस सम्मान तो क्या तिरस्कार करने से बाज नहीं आती

 

है सम्मान स्थानी जगह के पत्रकारों का करती है सम्मान वाक्य यह है की दिनांक 18 12 2023 को सुबह 9:00 बजे मैं मथुरा से आगरा के लिए रवाना हुआ मेरे साथ मेरा भतीजा रवि कुमार उर्फ बबलू किसी कार्य के लिए आगरा बस में गए थे जब आगरा में अपना पूरा कर हो गया तो मथुरा के लिए वापस आएसबीटी आगरा से एक प्राइवेट बस में है मथुरा के लिए आ रहे थे आगरा की कुछ दूरी निकालने के बाद मेरे भतीजे रवि कुमार उर्फ बबलू से एक सवारी ने फोन करने के लिए लिया था उसे सवारी ने खोलने के बाद रवि कुमार और बबलू को कोई नशीला पदार्थ सुघा दिया जबकि उसे सवारी को भी मथुरा उतरना था परंतु बहुत थाना फराक आने से पहले 2 किलोमीटर दूरी पर ही उतर गया उसके बाद रवि कुमार और बबलू को ध्यान आया कि वह मेरा फोन लेकर के बस से व्यक्ति नीचे उतर गया ह मुझे मेरा फोन नहीं दिया तब मैं थाना  फरहजिलामथुरा मैं गया थाने में बैठे थाना प्रभारी जी सूचना दी तो उन्होंने कहा हमको आप एप्लीकेशन दो मैंने 18 12 2023 को थाना फरह में सूचना दी उसका लोकेशन मथुरा ओम नगर कृष्णा नगर का मिल रहा था तो थाना प्रभारी जी ने कहा कि हम शाम को इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेंगे वरना पुलिस ने आज तक लोकेशन मिलने के बाद भी चोर को गिरफ्तार नहीं किया जबकि फोन के कवर में लगभग 5 से ₹6000 नगद भी रखे हुए थे प्रभारी जी रोज हमको आश्वासन देते हैं कि मैं आज शाम को रात को दिन में कभी भी चोर को गिरफ्तार कर लूंगा परंतु चोर गिरफ्तार नहीं हो रहा हैयह एक पत्रकार की वैल्यू नहीं रख सकते तो आम जनता की वैल्यू क्या रख पाएंगे आम जनता को तो यह पागल बना करके निकालते रहते हैं

रिपोर्ट- के पी गौतम.. मथुरा
Comment As:

Comment (0)