Childrens Karate training camp organized by Rotaract Club Karma Associate of Varanasi Rotary Club Banaras at Sanskar Utsav Vatika Saket Nagar Colony


वाराणसी रोटरी क्लब बनारस के एसोसिएट रोटरेक्ट क्लब कर्मा द्वारा बच्चों के कराटे प्रशिक्षण शिविर जो की संस्कार उत्सव वाटिका साकेत नगर कॉलोनी में लगाया गया।
बच्चों को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सहायता कैसे करें यह सिखाया गया, सभी बच्चों को समाज में रोटरेक्ट के योगदान और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया रोटरी क्लब बनारस के रोटरेक्ट चेयरमैन अमित उपाध्याय जी द्वारा सभी बच्चों से रोटरेक्ट क्लब से जुड़कर सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता द्वारा सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ,बच्चो ने रोटरी के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यो की सराहना करते हुए समाजसेवा के कार्यो में प्रतिभाग करने में उत्सुकता दिखाई ,अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष रोट्रक्टर अवनीश चौधरी और सचिव रोट्रक्टर जागृति यादव ने दिया,इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब कर्मा के राजकुमार पांडेय,संसृप्ति ,ज्योति, विरपशी,सोनी चौहान ,एवम प्रियांशी उपस्थित थे
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेला गया
