Chitrakoot Organizing the torch of Khelo India University Games coming from Lucknow from LIC Tirahe to Sports Stadium Chitrakoot on 18th May 2023


चित्रकूट 18 मई 2023 की प्रातः 6:00 एलआईसी तिराहे से स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट तक लखनऊ से आ रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की टॉर्च का आयोजन किया जा रहा है स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट में आज विवेक कुमार अग्रवाल एवं समाज कल्याण अधिकारी भदोरिया जी ने खेलो इंडिया सेंट्रल चित्रकूट के खिलाड़ियों को किट वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया खिलाड़ी टॉर्च रिले का स्वागत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुषमा स्वरूप जीआईसी इंटर कॉलेज केंद्रीय विद्यालय नव युवक मंगल दल के खिलाड़ियों के साथ-साथ माननीय सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष साथ वरिष्ठ खिलाड़ी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक विकास अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी खेल अध्यापक रमेश सिंह चंदेल खेल सचिव अवधेश सिंह ओपी सिंह खेल अनुदेशक श्याम सुंदर श्री कृष्ण अंगद सिंह फिरोज अंसारी खेल प्रशिक्षक के अतिरिक्त विवेक अग्रवाल अजय अग्रवाल स्वप्निल अशोक कुमार अग्रवाल के साथ ही अनेक गणमान्य व्यक्ति इस टॉर्च रैली में 18 मई को भाग लेंगे 10:00 सीआईसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा प्रधानाचार्य सी आई सी इंटर कॉलेज ने पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम का आयोजन अपने विद्यालय में करा रहे हैं एनसीसी के छात्र स्टेडियम में टॉर्च रैली के स्वागत के लिए अपनी धुन का प्रसारण करेंगे।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेला गया
