•   Wednesday, 30 Apr, 2025
Dr S Channappa Additional Police Commissioner Law and Order and Headquarters Commissionerate Varanas

डा एस् चन्नप्पा अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना भेलूपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी खोजवां से शंकुल धारा पोखरा तक पैदल गश्तभ्रमण किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

डा एस् चन्नप्पा अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना भेलूपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी खोजवां से शंकुल धारा पोखरा तक पैदल गश्तभ्रमण किया 

गया तथा दिनांक-30.04.2025 को अक्षय कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त अपेक्षित कार्यवाही ससमय पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं आस-पास के संवेदनशील स्थानों का पैदल गश्त/निरीक्षण किया गया। 

उक्त निरीक्षण के दौरान बेतरतीब खडे वाहनो/अतिक्रमण के सम्बन्ध में थाना प्रभारी भेलूपुर एवं सम्बन्धित चौकी प्रभारी को कठोरता पूर्वक विधिक कार्यवाही करने एवं अतिक्रमण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

उक्त निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी भेलूपुर एवं  चौकी प्रभारी खोजवां मय पुलिस बल उपस्थित रहे।
  

सोशल मीडिया सेल
कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, काननू-व्यवस्था एवं मुख्यालय,
कमिश्ननरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)